दीपक हूडा ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा अपना पहला शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बनाये ये शानदार रिकार्ड्स

Deepak Hooda: इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का कल रात दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का बड़ा स्कोर बनाया. बड़े स्कोर का पीछा आयरलैंड ने बहुत ही अच्छे तरीके से शुरू किया और इतने बड़े स्कोर के बावजूद मैच को सिर्फ 4 रन से हारा. मैच में इंडियन टीम की बल्लेबाज़ी काफी शानदार रही जिसमें संजू सैमसन और दीपक हूडा के तूफ़ान ने आयरलैंड की टीम की गेंदबाजी को पूरी तरह दबाव में रखा. दोनों ने इडियन टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा दीपक हूडा ने अपना पहला शतक लगाकर टी2o क्रिकेट के कई शानदार रिकार्ड्स अपने नाम किये तो चलिए नजर डालते है इन रिकार्ड्स पर:

दूसरे विकेट की साझेदारी का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दीपक हूडा ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा अपना पहला शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बनाये ये शानदार रिकार्ड्स

मैच में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर संजू ने अच्छी शुरुआत की तेजी से रन बनाए. नंबर तीन पर आये दीपक हूडा ने भी अपनी शतकीय पारी के दम पर टीम को मजबूत स्तिथि में पहुँचाया. संजू और दीपक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन की शानदार पार्टनरशिप को अंजाम दिया. दोनों खिलाडियों ने मिलकर सिर्फ 87 गेंदों में 176 की साझेदारी की. इसमें संजू ने 34 गेंदों में 67 रन और दीपक ने 53 गेंदों में 98 रन का योगदान किया.

176 रन की साझेदारी इंडिया के लिए ही नहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह भारतीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल की 165 रन की पार्टनरशिप के नाम था लेकिन संजू सैमसन और दीपक हूडा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. अगर हम वर्ल्ड टी20 क्रिकेट की बात करे तो भी यह रिकॉर्ड पहले जॉस बटलर और डेविड मालान के नाम था जिन्होंने साल 2020 में 167 रन की साझेदारी की थी.

Deepak Hooda ने लगाया पहला शतक

दीपक हूडा ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा अपना पहला शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, बनाये ये शानदार रिकार्ड्स

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 गेंदों में अपनी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और 8 चौके लगाये. शतक के बाद उन्होंने एक चौके और लगाया और फिर अपना विकेट गवां बैठे. दीपक हूडा (Deepak Hooda) का यह शतक रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया है. हूडा टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाडी है. उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ही शतक का आंकड़ा पार कर पाए है.

आयरलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी टी20 पारी

Deepak Hooda

दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने कल खेले गये सीरीज के दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. इस से पहले भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने पिछली सीरीज में यह रिकॉर्ड बनाया था.

आयरलैंड के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी

104 रन – दीपक हूडा

97 रन – रोहित शर्मा

77 रन – संजू सैमसन

74 रन – शिखर धवन

70 रन – केएल राहुल

69 रन – सुरेश रैना

और पढ़िए:

“अगर खेलने लायक नहीं है तो आयरलैंड घुमाने लाये हो उसे”, आकाश चोपड़ा ने टीम में जगह ना मिलने पर कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने दिया हेल्थ अपडेट, क्यूट विडियो पर फैंस दे रहा ऐसा रिएक्शन

इंग्लैंड टेस्ट से पहले ग्रीम स्वान ने बताया किसका पलड़ा है भारी, साथ ही चहल के डेब्यू पर कही ये बड़ी बात

"