Full Report Of The Day One
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में शुरू हो चुका है। गुरुवार को मैच का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अच्छी शुरुआत के बावजूद उनकी पहली पारी 259 रन के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी तरफ भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। आइये आपको पहले दिन का पूरा हाल विस्तार से बताते हैं।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने की अच्छी शुरुआत

Rachin Ravindra , Ind Vs Nz
Rachin Ravindra

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम (IND vs NZ) की शुरुआत ठीक ठाक हुई। 196 के स्कोर तक उनके केवल 3 विकेट गिरे थे। मगर इसके बाद मानों विकेट्स की झड़ी लग गई। वाशिंगटन सुंदर ने अगले 63 रन के भीतर अकेले ही न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जिसके चलते पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 रन के स्कोर पर सिमट गई।

मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक 76 रन की पारी डिवॉन कॉनवे ने खेली। उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 65 (105) और मिचेल सेंटनर ने 33 (51) रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ेंसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs NZ: वाशिंगटन सुन्दर ने किया कमाल

Washington Sundar
Washington Sundar

पहले टेस्ट के बाद भारतीय स्क्वाड में शामिल किए गए वाशिंगटन सुन्दर को पुणे टेस्ट (IND vs NZ) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शदनार प्रदर्शन दिखाया। सुन्दर ने खतरनाक नजर आ रहे रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल समेत न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी 3 विकेट हासिल हुई।

IND vs NZ: भारत को लगा झटका

Tim Southee And Rohit Sharma
Tim Southee And Rohit Sharma

न्यूजीलैंड की पहली पारी के 259 रनों के जवाब में भारत ने दिन खत्म (IND vs NZ) होने तक 11 ओवर के बाद 16/1 रन बना लिया हैं। यशस्वी जायसवाल 6 (25) रन और शुभमन गिल 10 (32) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मेजबानों को बड़ा झटका है। वे 9 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए।

यह भी पढ़ेंIPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

"