Injured Mohammed Shami Out Of The Match Against New Zealand
Mohammed Shami

IND vs NZ: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है। यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह निर्णय कुछ खास सही बैठा। उनके शुरूआती दो विकेट काफी जल्दी गिर गए। हालांकि, भारत के लिए भी मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में 5 वाइड बॉल डाल दी और उसके बाद वे चोटिल भी हो गए।

चोटिल हुए शमी

Moahmmed Shami
Moahmmed Shami

दरअसल, मोहम्मद शमी ने मैच के पहले ही ओवर में 5 वाइड फेंक दिए। उन्होंने शायद ही कभी अपने 10 ओवर के पूरे स्पेल में 5 वाइड फेंकी होंगी, लेकिन आज वे अच्छी लय में नजर नहीं आए। इसके बाद दूसरा ओवर उन्होंने ठीक ठाक फेंका। मगर तीसरे ओवर के दौरान उन्हें अपने घुटने में कुछ तकलीफ महसूस हुई और वे तकलीफ में नजर आए। उन्हें देखने फीजियो भी मैदान में आए और इसके बाद उन्होंने अपना ओवर पूरा किया और वे बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें: CT 2025: कोहली या गिल नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ खाते हैं पाकिस्तानी, सिर्फ 19 पारियों में ही कर दी थी धुनाई

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका

थोड़ी देर के बाद मोहम्मद शमी मैदान पर वापस आए और उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि शमी को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए सुरक्षित रखा जाए।

कीवी टीम (IND vs NZ) के विरुद्ध अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। बाएं हाथ के गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में कई बार कमाल दिखाया है और वनडे में भी उनसे यही उम्मीद होगी।

2 मार्च को होगी भिड़ंत

भारत को ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला (IND vs NZ) भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अगर यहां न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो वे अंक तालिका वे पहले पायदान पर आ जाएंगे। गौरतलब है कि भारत को सेमीफाइनल भी यही खेलना है और अगर वे फाइनल तक पहुंचते हैं, तो खिताबी मैच भी दुबई में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच तय हुआ भारत का नया टी20 कप्तान, सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी संभालेगा कमान