Posted inक्रिकेट

अंतिम टी20 मुकाबले से बाहर होंगे यह 3 खिलाड़ी, कोच गंभीर अब नहीं देंगे मौका

Ind Vs Nz Last T20 Match Three Player Ruled Out
IND vs NZ last t20 match three player ruled out

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां भारतीय टीम को 50 से से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि पांचवे और आखिरी टी20 मुकाबले में कोच गंभीर तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते है। तो आइए जानते है कौन है ये 3 खिलाड़ी……

IND vs NZ: आखिरी टी20 मैच से इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे कोच गंभीर

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

1. संजू सैमसन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ शुरुआती चार टी20 मैचों में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, लेकिन वह इस मौका को भूना नहीं पाए। इन चार मैचों में संजू के बल्ले से कुल सिर्फ 40 रन ही निकले पहले मैच में 10, दूसरे में 6, तीसरे में वह खाता तक नहीं खोल सके, जबकि चौथे मुकाबले में उन्होंने 24 रन बनाए। लगातार मिल रहे मौकों के बावजूद खराब प्रदर्शन के चलते अब उनके स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर ईशान किशन को अंतिम टी20 में बतौर ओपनर मौका दिए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 कप 2026 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं यह 3 ऑलराउंडर, टॉप पर हार्दिक पांड्या

2. हर्षित राणा

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है, टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हर्षित राणा चौथे टी20 (IND vs NZ) में बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। वह गेंद और बल्ले  दोनों से पूरी तरह नाकाम साबित हुए। गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन खर्च किए, जबकि बल्लेबाजी में नंबर सात पर उतरते हुए 13 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक चौका निकला और स्ट्राइक रेट भी महज 69.23 का रहा। ऐसे कमजोर प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हेड कोच गंभीर हर्षित को अंतिम मुकाबले से बाहर कर उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दे सकता है, जिससे बल्लेबाजी में अतिरिक्त मजबूती आ सके।

3. रवि बिश्नोई

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम रवि बिश्नोई का है, आपको बता दें, बिश्नोई को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था। तीसरे टी20 (IND vs NZ) में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन चौथे मुकाबले में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ले सके, जबकि बल्लेबाजी में नाबाद 10 रन बनाए। ऐसे में माना जा रहा है कि पांचवें टी20 में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है।।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक? 24 घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर किया कमबैक 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...