IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इन दिनों पाँच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, लेकिन इस सीरीज के बीच एक ऐसा खूंखार बल्लेबाज चर्चा में है, जिसे टीम में शामिल तो किया गया है, मगर अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है। आक्रामक खेल के लिए पहचाना जाने वाला यह खिलाड़ी फिलहाल कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहा है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
IND vs NZ: प्लेइंग XI मे इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह

दरअसल, हम जिस खूंखार खिलाड़ी कि बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज (IND vs NZ) में श्रेयस अय्यर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है, जिससे उनके फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर फिलहाल ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे है, जो भविष्य की रणनीति में फिट बैठते हैं। इसी वजह से ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. सरफराज खान का फिर गरजा बल्ला, ठोकी तूफानी सेंचुरी
IND vs NZ: सूर्या- गंभीर की रणनीति
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी टी20 सीरीज को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि यह दौरा भविष्य की तैयारियों को परखने का मंच है। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन को नंबर तीन पर लगातार मौके दिए जा रहे हैं। कप्तान सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान वर्ल्ड कप की संभावित टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें पर्याप्त गेम टाइम देना टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता है।
वहीं हेड कोच गौतम गंभीर की आक्रामक क्रिकेट वाली सोच में भी ईशान किशन, अय्यर की तुलना में ज्यादा फिट बैठते नजर आ रहे हैं। इसका सीधा असर यह हुआ है कि श्रेयस अय्यर फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मुख्य योजनाओं से बाहर दिखाई दे रहे हैं। गंभीर और सूर्या की जोड़ी ने इस सीरीज में यह संदेश साफ कर दिया है कि अब केवल अनुभव के दम पर नहीं, बल्कि मौजूदा फॉर्म और टीम की जरूरतों के आधार पर ही जगह मिलेगी।
खुद को करना होगा साबित
अगर श्रेयस अय्यर को इस सीरीज (IND vs NZ) मे आगे मौका मिलता है, तो उन्हे खुद को आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज या भरोसेमंद फिनिशर के रूप में खुद को साबित करना होगा। फिलहाल ईशान किशन कि शानदार फॉर्म और ते भूमिका के चलते अय्यर के लिए प्लेइंग XI के दरवाजे लगभग बंद नजर रहे है।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 में अक्षर पटेल की जगह कौन? इन 3 खिलाड़ियों में से एक की खुल सकती है किस्मत
