Ind Vs Pak Indias-Strong-Playing-Xi-Is-Ready-Against-Pakistan

IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। अब इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलना हैं। टीम इंडिया इस मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इस महा मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसको लेकर भी चर्चा तेज है। तो आइए जानते है इस महा मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI-

23 फरवरी को भारत- पाक भिड़त

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को 23 फरवरी को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है। आपको बता दें, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ टीम इंडिया साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते उसके ऊपर दबाव बना हुआ है। ऐसे में पाक की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में बने रहने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर की KKR के 1-2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी शामिल

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस महा मुकाबले में भारत के लिए ओपनिंग करते रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आएंगे जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर का चौथे नंबर पर खेलन लगभग तय माना जा रहा है जबकि केएल राहुल पांचवें और फिर हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी क्रम में 8वें स्थान पर उतर सकते है। वही गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद शमी की इस मैच में जगह पक्की मानी जा रही है और हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, पाकिस्तान की धुनाई करेगा 5 गर्लफ्रेंड वाला खिलाड़ी, नाम करेगा ‘मैन ऑफ द मैच’