Ind-Vs-Pak-Rohit-Sharma-Scared-Pakistani-Bowlers-Before-The-Match-Against-Pakistan

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2023 का मुकाबला आज यानि 2 सितम्बर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। भारत का इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का यह पहला मैच होगा, जबकि पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से धुल चटा चुका है।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच हुआ है, तो पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई है, जिनमें से अधिक बार यह प्रतिस्पर्धा नीली जर्सी वाली टीम के बल्लेबाजों ने जीती। मगर इस बार भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने एक बयान ने इंडियन फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों से डरे रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे किसी भी देश का क्रिकेट फैन अपने कप्तान के मुंह से नहीं सुनना चाहेगा। दरअसल, शुक्रवार को भारत – पाक मैच की पूर्वसंध्या पर जब रोहित से पूछा गया कि पाकिस्तानी की क्‍वालीटी गेंदबाजी अटैक के खिलाफ उन्होंने किस तैयारी की है, तो इसका जवाब उन्होंने काफी अटपटा दिया। इतना ही नहीं इस दौरान रोहित भारतीय गेंदबाजों का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचाए। आइये आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम 

भारतीय गेंदबाजों का किया अपमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि पाकिस्तान गेंदबाजों का सामना करने के लिए किसी तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाज उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के साथ ही अभ्यास किया। रोहित का यह बयान फैंस को तो बुरा लगेगा ही साथ ही भारतीय गेंदबाजों का मनोबल भी तोड़ सकता है। भारतीय कप्तान ने कहा, ”

“देखिए, हमारे पास नेट्स पर खेलने के लिए शाहीन, नसीम और रऊफ नहीं हैं। हम केवल अपने पास मौजूद गेंदबाजों से ही तैयारी कर सकते हैं। वे गुणवत्तापूर्ण गेंदबाज हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के पास हमेशा अच्छे गेंदबाज रहे हैं। उनके खिलाफ खेलने के लिए हमें अपने अनुभव का उपयोग करना होगा।”

यहां देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो

 

भारत – पाक मैचों पर भी बोले रोहित

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

हिटमैन ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वे मैदान पर प्रतिद्वंद्विता के बारे में नहीं सोचते। वे बस इस पर ध्यान देते हैं कि विरोधी टीम में कौन से खिलाड़ी खेल रहे हैं और उनके खिलाफ क्या किया जा सकता है। रोहित ने कहा, ”

“लोग प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हैं। मगर टीम के रूप में हम इस पर ध्‍यान देते हैं कि हम किस विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हम क्‍या कर सकते हैं। हमें किस बात से मदद मिलेगी। हम मैदान पर सब चीजें सही कर रहे हैं कि नहीं। पाकिस्‍तान ने पिछले कुछ समय में वाइट बल्ले किरकेट अच्‍छा खेला। उन्‍होंने कड़ी मेहनत की और वनडे के नंबर-1 बने। उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा।”

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!