Ind Vs Pak
IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2023 का पहला चरण समाप्त हो चुका है। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ सुपर 4 चरण का भी आगाज हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनके इस फैसले का पाकिस्तानी गेंदबाजों ने फायदा उठाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी बांग्लादेशी टीम 38.4 ओवर में ही 193 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की पेस बैटरी ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है। हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी देख भारतीय टीम के भी कान खड़े गए होंगे, क्योंकि पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से होना है।

इस गेंदबाज से रहना होगा सबसे ज्यादा सावधान

Haris Rauf
Haris Rauf

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में 10 सितम्बर को मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में भी आमना सामना हो चुका है, लेकिन उस मैच का बारिश के चलते परिणाम नहीं निकल सका। हालांकि, अब भारत को अगले मैच पर फोकस करना होगा, क्योंकि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म हैं। खासतौर पर हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों का काम साबित हो सकते हैं।

बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में हारिस ने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी हुई की और सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके। ऐसे में उन्होंने सन्देश दे दिया है कि वे अपनी चरम फॉर्म में हैं और भारतीय बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाया था कमाल

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास शाहीन, नसीम और हारिस की स्विंग होती गेंदों का कोई जवाब नजर नहीं आ रहा था। रोहित 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी सात गेंद में सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। करीब 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी 9 गेंद में 14 रन ही बना सके। शुभमन गिल ने 10 रन बनाए।

हालांकि, इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ऐसे में एक बार फिर भारत के सामने पाकिस्तान की प्रतिभाशाली पेस बैटरी होगी, जिनके खिलाफ उन्हें सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर

"