Ind-Vs-Pak-This-Sixer-King-Of-Pakistan-Will-Become-The-Biggest-Threat-For-Team-India
IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया, जिसे सह – मेजबान पाकिस्तान ने आसानी जीत लिया। बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 342/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाली टीम इस बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेली पाई और 23.4 ओवर में ही 104 रन बनकर ढेर हो गई।

पाकिस्तान का अगला मैच अब रविवार, 2 सितम्बर को भारत से होगा। ऐसे में नेपाल के खिलाफ उनकी यह बड़ी जीत भारत के लिए चेतावनी है। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के काफी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। मगर इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसका तोड़ निकालना भारत के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। आइये आपको बताते हैं कि वो कौनसा पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिससे भारत को सावधान रहने की आवश्यकता है।

बाबर या अफरीदी नहीं इस खिलाड़ी से बचने की जरुरत

Iftikhar Ahmed
Iftikhar Ahmed

भारत एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को नेपाली टीम के खिलाफ 238 रन से बड़ी जीत दर्ज कर भारत के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

नेपाक के खिलाफ कप्तान बाबर आज़म, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बाबर ने 131 गेंदों में 151 रन की पारी खेलते हुए अपने बल्ले का कमाल दिखाया, जबकि शाहीन और शादाब ने गेंद से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। मगर इसी बीच हरी जर्सी वाली टीम के एक और खिलाड़ी ने बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। जी हां, हम बात कर रहे हैं इफ्तिखार अहमद की, जिन्हें फैंस प्यार से ‘चाचा’ कहते हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

भारत के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

Iftikhar Ahmed
Iftikhar Ahmed

इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ 67 गेंद में तूफानी अंदाज में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और चार लम्बे छक्के लगाए। इससे पहले एकदिवसीय प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन था, मगर अब उन्होंने तीन अंकों का स्कोर हासिल कर लिया है। इफ्तिखार ने अपनी पारी में 71 गेंद में कुल नाबाद 109* रन बनाए।

32 साल के इफ्तिखार अहमद ने मुश्किल समय में बाबर आजम के साथ मिलकर 214 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम नेपाल के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। ऐसे में अब इफ्तिखार भारत के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने की योजना बना रहे होंगे।

ऐसा रहा है करियर

Iftikhar Ahmed
Iftikhar Ahmed

इफ्तिखार अहमद ने अब तक भारत के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन टी20 प्रारूप में उनके आंकड़े अच्छे हैं। नीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों में उन्होंने 40.50 की बेहतरीन औसत और 142.10 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। ऐसे में वे आगामी मैच में भी भारतीय गेंदबाज के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

ओवरऑल करियर की बात करें, तो इफ्तिखार ने अब तक 15 वनडे मुकाबलों में 50.25 की औसत से 402 रन बनाए हैं। वहीं, 49 टी20 मैचों में उनके नाम 132.57 के स्ट्राइक रेट से 814 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधत्व किया है।

यह भी पढ़ें: “अब भारत के खिलाफ भी..” जीत के बाद बाबर आजम के सिर चढ़कर बोला घमंड, टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर दिया सनसनीखेज़ बयान

"