Sri Lanka Won The Toss And Chose To Bowl, This Is The Playing Xi Of Team India

IND vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मैच नंबर 33 भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों का आमना सामना 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था। आज 12 साल बार एक बार फिर रोहित एंड कंपनी इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी।

हालांकि, इस बार चीजें थोड़ी अलग हैं। एक ओर भारत को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो वहीं श्रीलंका अपने आप को सेमीफाइनल की रेस में बरकार रखने की कोशिशों में लगी है। बहरहाल इस मुकाबले टॉस हो चुका है और श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

मैच रेफरी जेफ़ क्रो (Jeff Crowe) की मौजूदगी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस के बीच सिक्का उछाला गया, जो कुसल के पक्ष में गिरा और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, टॉस हारने के बाद रोहित ने कहा कि वो अगर टॉस जीतते तब भी पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेते।

आपको बता दें कि यहां खेले गए अब तक 31 मुकाबलों में से 16 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हैं, जबकि 15 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है। ऐसे में समझा जा सकता है कि यहां टॉस हारने के बाद भी मैच जीतने के चांस काफी ज्यादा होते हैं। हालांकि, यहां अधिकतर मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हैं?

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

हार्दिक पांड्या इस मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं। उनके नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में वापसी करने की संभावना है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतर रहे हैं। वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अभी भी फिट नहीं हुए हैं और उनके स्थान पर कुसल मेंडिस ही टीम का नेतृव करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आज धनंजय डी सिल्वा के स्थान पर दुशान हेमंथा को मौका दिया गया है।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीस थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें:  “मेरा हमेशा से यही सपना..” विराट कोहली ने स्वार्थी कहलाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया बड़ा बयान