VIDEO: विराट का शतक रोकने में लगी होड़ के बीच घायल हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया∼
IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में आज यानी की 15 जनवरी रविवार को खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बरस रहा है। उन्होंने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। इसी के साथ किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा कर लिया है।
लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर एक पल के लिए सभी सहम गए। दरअसल, श्रीलंकाई खिलाड़ी बाउंड्री पर चौका बचाने के चक्कर में आपस में भिड़ गए। जिसकी वजह से दोनों ही घायल हो गए। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट का कैच रोकने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़त

दरअसल, भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रही मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अपनी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। सबसे पहले शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना 46वां शतक पूरा किया। हालांकि इस दौरान एक ऐसी घटना घट गई जिसे देख कर सभी हैरान रए गए। बता दें कि जब करुणारत्ना 42वें ओवर की 5वीं गेंद डाल रहे थे।
ऐसे नें क्रीज पर खड़े विराट करारा प्रहार करते हुए डीप स्क्वेयर और मिड विकेट के बीच गैप देते हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के दोनों फील्डर चौका बचाने के चक्कर में तेजी से दौड़ लगाते हैं और आपस में भिड़त हो जाती है।
अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे हुए बेसुध

गौरतलब है कि श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाड़ियों के बीच गेंद कैच करने की ऐसी होड़ लगती है की दोनों एक – दूसरे को घायल कर बैठते हैं। अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ही बेसुध हो जाते हैं। जिसके बाद डीप मिडविकेट पर तैनात फिल्डर बंडारा के लिए स्ट्रेचर मंगाया जाया है। क्योंकि वह दर्द से कराहा रहे थे। ऐसे में तुंरत फिजियो को मैदान में बुलाया जाता हैं और श्रीलंका के खिलाड़ी का चेकअप करवाया जाता है। लिहाजा, इस पूरी घटना की वजह से कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह देखें वीडियो
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1614585159097143298?s=20&t=CciUw4y92VtNMTU_LlKBSA