भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का भी आगाज हो चुका है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज (IND vs WI) के साथ में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। जिसमें से पहला मुकाबला कल देर रात हुआ यानी 27 जुलाई 2023 को हुआ। यह मैच भारतीय टीम (Team India) ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। हालांकि यह मैच इतना लो स्कोरिंग रहा कि इसे T20 मैच कहना भी गलत नहीं होगा। मैच में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तो वहीं इस लो स्कोरिंग मैच में भी अपने 50 पूरा करने वाले ईशान किशन भी खूब चर्चा में रहे।
कुलदीप यादव की गदर वापसी
आपको बताते चलें कि बारबाडोस में खेले गए इस मैच (IND vs WI) में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपने आप को खड़ा तक नहीं कर पाए। शुरू से ही दनादन उसके विकेट गिरना शुरू हो गए और अंत तक उसके विकेट गिरते ही रहे। टीम की ओर से कप्तान साई होप ने ही सबसे ज्यादा 45 बॉल में 42 रनों की पारी जरूर खेली। कप्तान के अलावा इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।
IND vs WI: भारत की टीम ने इतनी शानदार गेंदबाजी की कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 114 रनों पर 23 ओवरों में ही ऑल आउट कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा योगदान सबसे आखिर में बॉलिंग करने आए स्पिनर कुलदीप यादव का रहा। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे और उन्होंने 3 ओवर फेंके। जिनमें से 2 मेडिन रहे और 6 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 3 विकेट लिए और शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार तथा हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।
भारत ने जीता पहला वनडे
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ हुए इस मैच में 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के भी पसीने छूट गए। टीम की शुरुआत बेशक ईशान किशन और शुभमन गिल ने की, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नीचे आने का फैसला लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत आक्रामक रखने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गया। यहां से भारत का भी खेल बिगड़ गया।
वहीं उसके बाद सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए। फिर हार्दिक पांड्या और शार्दूल ठाकुर भी कुछ भी खास नहीं कर पाए। हालांकि इस दौरान बतौर ओपनर मैदान पर उतरे इशान किशन ने बहुत शानदार शॉट्स खेले और 46 बॉल में 52 रनों की गजब की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का भी ठोका। वहीं मैच के आखिर में रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को 22.5 ओवर में 5 विकेट से जीत दिला दिलाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, अपने जिगरी को वनडे में मौका देने के लिए मोहम्मद सिराज को किया टीम से बाहर