भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का कल अंत हो गया। जिसे भारत ने 1-0 की शानदार बढ़त के साथ सीरीज को जीत भी लिया है। तो वहीं वेस्टइंडीज कल के मैच में अपनी लाज बचाने में कामयाब रहे। इसके पीछे का कारण वेस्टइंडीज के तमाम खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन नहीं है, बल्कि बारिश ही है। जी हां, बारिश के कारण इस सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ हो गया, अन्यथा मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था। कल सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का पांचवा दिन था और वह पूरा दिन बारिश में धुल गया, कल के दिन एक भी बोल नहीं फेंकी गई। लिहाजा मैच ड्रॉ हो गया।
ड्रॉ हुआ भारत और वेस्टइंडीज का मैच
आपको बताते चलें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमों के बीच खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय टीम ने की थी। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 438 रनों पर समाप्त की थी। इस दौरान किंग विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार शतक भी देखने को मिला। उन्होंने 121 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान ने भी 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
हालांकि तीन दिन तक बोरियत से भरे इस टेस्ट मैच के बाद चौथे दिन में बहुत ही शानदार रोमांच देखने को मिला, टेस्ट का चौथा दिन एक्शन पेट से भरा हुआ था। पहले तो मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की टीम को ऑल आउट कर दिया और वह भी दिन की शुरुआत के 1 घंटे के अंदर ही। जिसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने टेस्ट को टी20 बनाकर खेला और 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी को घोषित भी कर दिया।
भारत ने जीती सीरीज
IND vs WI: भारत की दूसरी पारी घोषित होने के बाद वेस्टइंडीज का टोटल टारगेट 365 रनों का मिला। जिसे पाने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भी शानदार शुरुआत की और चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन पर टीम का स्कोर आकर के रुका। वहीं 5वें दिन पर बारिश का पूरी तरीके से कब्जा रहा और एक भी बोल नहीं फेंकी गई, जिसके कारण यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। भारत यहां क्लीनस्वीप नहीं कर पाया, इसका जरूर मलाल रहेगा। लेकिन टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-0 के अंतराल से जीत लिया है और इसका लाभ भारत को डब्ल्यूपीसी के मौजूदा सीजन का मिलने वाला है। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज बने।
इसे भी पढ़ें:- खत्म होने जा रहा है राहुल द्रविड का कार्यकाल, ये दिग्गज हो सकते हैं नए कोच के विकल्प