कल 1 अगस्त 2023 की देर रात भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व T20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही किया था। जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच शर्मनाक ढंग से हारा था। लेकिन, इस मैच में ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस बार 351 रन बोर्ड पर खड़े कर दिया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम केवल 151 रन बना पाई और 200 रनों से भारत यह मैच जीत गई।
गिल-किशन ने वेस्टइंडीज को धो डाला
शुभमन गिल और ईशान किशन ने बतौर सलामी बल्लेबाज मैच (IND vs WI) में भारतीय टीम को बहुत ही धाकड़ शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। इस दौरान ईशान किशन ने 64 बॉल में 77 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके तथा 3 छक्के भी ठोके। तो वहीं शुभमन गिल ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 बेमिसाल चौकी भी देखने को मिले। दोनों की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी की याद दिला दी।
IND vs WI: दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वन डाउन उतरे ऋतुराज गायकवाड फ्लॉप रहे। उन्होंने केवल 8 रन बनाए, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल लिया। संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 41 बॉल में 51 रनों की पारी खेली। तो वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 52 गेंद में 70 रनों की शानदार पारी खेली। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 35 रन बनाए।
भारत ने जीती सीरीज
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए, तीसरे वनडे मैच में 352 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर कर रह गई। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों के तेवर इस मैच में कुछ अलग ही देखने को मिले थे। सबसे पहले तो मुकेश कुमार ने टीम को तीन सफलता दिलवाकर मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया। जिसके बाद शुरू हुआ शार्दुल ठाकुर का जलवा उन्होंने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए।
जयदेव उनादकट को भी एक सफलता मिली। तो वहीं कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट चटकाए। इसी तरह भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। कल के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, जिन्होंने 85 रन बनाए। तो वहीं इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब ईशान किशन ने जीता, उन्होंने तीनों मैचों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां से फैंस का मानना है कि विश्वकप की तैयारी पूरी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 4 स्पिनर, 4 तेज गेंदबाज को मिली जगह, तो इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी