Ind Vs Wi Team Indian Player Sanju Samson Or Ishan Kishan Who Will Be The Wicketkeeper In 1St Odi
ind vs wi team indian player sanju samson or ishan kishan who will be the wicketkeeper in 1st odi

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 27 जुलाई को इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके जरिए वनडे वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की एक तस्वीर साफ होगी. लेकिन इस बीच ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच जगह बनाने को लेकर कड़ी जंग देखने को मिल सकती है. वहीं सूर्यकुमार यादव के लिए भी ये किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है. बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) इन तीनों खिलाड़ियों में से किसकी किस्मत चमकती है इस पर हर किसी की निगाहे होंगी.

अय्यर के चोटिल होने का सूर्या उठा सकते हैं फायदा

Shreyas Iyer Suryakumar Yadav

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा वनडे सीरीज में भी भारी माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे टेस्ट में जीत हासिल किया जा सकता था. लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया था.

यही वजह है कि वनडे सीरीज में भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. लेकिन इस श्रृंखला में सूर्यकुमार, ईशान, सैमसन, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर से काफी उम्मीदे होंगी. सूर्या अभी तक टी20 वाला कारनामा वनडे में नहीं कर सके हैं. लेकिन अगर खुद को साबित करते हैं तो चोटिल श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में चौथे नंबर पर वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

केएल की गैरमौजूदगी में संजू-ईशान के पास होगा बड़ा मौका

Sanju Samson And Kl Rahul Ishan Kishan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पिछली सीरीज में सूर्यकुमार यादव बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन, लंबे वक्त बाद एक बार फिर उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है. माना जा रहा है कि आज के मैच में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.

वहीं जांघ की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कर रहे केएल राहुल टीम में लौटने पर विकेटकीपर की भूमिका के लिये प्रबल दावेदार साबित होंगे. उनकी गैर मौजूदगी में ईशान किशन और संजू सैमसन के पास टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की करने का मौका होगा. क्योंकि ऋषभ पंत के फिटनेस को लेकर अभी तक किसी भी तरह की खबर सामने नहीं आई है.

सैमसन-सूर्या में होगी जंग

Sanju Samson Suryakumar Yadav

संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं. जो उनके लिए एक आदत से बन चुकी है. लेकिन 11 वनडे में 66 की औसत से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के भी प्लेइंग इलेवन में मिलने के चांसेज हैं. उम्मीद है कि उन्हें मैनेजमेंट खुद को साबित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच में खेलने के मौके देगा. जबकि टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए सैमसन और सूर्यकुमार में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए भारतीय टीम को मिला नया उपकप्तान, तो 21 साल के इस युवा खिलाड़ी की हुई एंट्री