चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara)आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में देखे गए थे। जहां पर बल्ले से यह खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे पाया था। तीसरे नंबर पर अब भारतीय चयनकर्ता युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दे रहे हैं। 103 टेस्ट मुकाबलों में भारत के लिए इस बल्लेबाज ने 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले है।
एकदिवसीय मुकाबलों में उन्हें बस 5 मैच खेलने को मिले थे। पांच पारियों में उन्होंने 51 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा की उम्र भी अब काफी ज्यादा हो चुकी है। इसी वजह से इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है। इसी वजह से यह खिलाड़ी भी जल्दी ही संन्यास की घोषणा कर सकता है।