India-Richest-Woman-Savitri-Jindal-Beats-Mukesh-Ambani-And-Gautam-Adani-Her-Networth-Grow-96-Billion-Dollar-In-2023

Savitri Jindal: देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) को भी पछाड़ दिया है। साल 2023 में जिंदल की संपत्ति इतनी बढ़ गई कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाने वाले अंबानी-अडानी समेत देश के तमाम बिजनेसमैन उनसे पीछे छूट गए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एक साल में सावित्री जिंदल की संपत्ति करीब 9.6 अरब डॉलर बढ़ी है। अब उनकी कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर हो गई है.

कौन है Savitri Jindal?

Savitri Jindal

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल (Om Prakash Jindal) द्वारा की गई थी. इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार अपनी कंपनियों जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग्स, जेएसडब्ल्यू सॉ और जिंदल स्टेनलेस के जरिए कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।

साल 2005 में, सावित्री जिंदल को हिसार निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के लिए चुना गया था, जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनके दिवंगत पति ओम प्रकाश जिंदल ने लंबे समय तक किया था। 2009 में, वह निर्वाचन क्षेत्र के लिए फिर से चुनी गईं और 29 अक्टूबर 2013 को, उन्हें हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया।

Savitri Jindal के नेटवर्थ में हुआ इजाफा

Savitri Jindal

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एक साल में सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) की संपत्ति करीब 9.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब उनकी कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर हो गई है. इसके चलते वह कई बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप 5 सबसे अमीर लोगों में से एक बन गईं। उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़कर 5वां स्थान हासिल किया। अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 अरब डॉलर है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति 5 अरब डॉलर बढ़ी और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की संपत्ति 35.4 अरब डॉलर घट गई।

यह भी पढ़ें: साल 2023 के ऐसे घिनौने अपराध जिसने देश को कर दिया शर्मसार, महिलाओं की न्यूड परेड से लेकर गोगामेड़ी हत्याकांड तक

IPL 2024 ऑक्शन के बाद RCB ने लिया अचानक बड़ा फैसला, फाफ डुप्लेसिस को हटाकर ग्लेन मैक्सवेल को बनाया कप्तान!

"