India-Squad-For-Ind-Vs-Eng-Series-Shubhman-Gill-Captain

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली अगली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड लगभग फाइनल माना जा रहा है। बीसीसीआई की चयन समिति ने जिस टीम पर भरोसा जताया है, उसमें युवा जोश और अनुभवी सोच का दिलचस्प मेल देखने को मिल रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि एक युवा खिलाड़ी को कमान सौंपने के साथ-साथ पांच अनुभवी ‘सीनियर’ खिलाड़ियों की भी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

IND vs ENG सीरीज शुभमन गिल होंगे कप्तान

Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया की कमान इस बार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। लंबे समय से गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा था और अब उन्हें इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लीडर के तौर पर परखा जाएगा।

इस (IND vs ENG) सीरीज के लिए शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया (Team India) में उपकप्तान की भूमिका ऋषभ पंत (Rishabh Oant) निभा सकते हैं, जिन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है।

यह भी पढ़ें-फवाद-माहिरा को महंगा पड़ा अपना बयान, भारत ने दिखाया सख्त रवैया, अब कहीं नहीं मिलेगा काम

इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई वापसी

इस (IND vs ENG) सीरीज के लिए टीम इंडिया में पांच ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो उम्र के लिहाज़ से 34 साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन उनका अनुभव अभी भी चयनकर्ताओं को आकर्षित कर रहा है। इनमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, रहाणे और पुजारा हैं।

बाकी टीम में भी दम

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए खेले जानी वाली इस सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार जैसे युवा बल्लेबाज़ टीम इंडिया (Team India) की गहराई बढ़ाते हैं।

तेज गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तिकड़ी मौजूद है, तो स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या की ऑलराउंड मौजूदगी इस (IND vs ENG) सीरीज के लिए टीम को संतुलन देती है।

अगर यह स्क्वॉड फाइनल होता है, तो यह साफ है कि चयनकर्ता अनुभव और यंग टैलेंट दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। एक ओर जहां कप्तानी का जिम्मा गिल जैसे युवा के हाथों में होगा, वहीं दूसरी तरफ पुजारा-रहाणे जैसे खिलाड़ी टीम को स्थिरता देंगे।

IND vs ENG सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया ODI कप्तान, जिसने खेले सिर्फ 70 मैच