India-Will-Play-T20-Series-Against-Nepal-In-March-These-Players-May-Get-A-Chance-In-Ind-Vs-Nep-Match

IND vs NEP: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद नेपाल क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियों के लिए नेपाल की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल की टीम को त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेना है. भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP) के इस सीरीज में नेपाल अपनी सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम भारत भेजेगा.

IND vs NEP की सीरीज के लिए जारी किया गया शेड्यूल

Team India

दरअसल, नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है की नेपाल की क्रिकेट टीम सात मैचों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत का दौरान करने जा रही है. नेपाल के अलाव इस सीरीज में गुजरात और बड़ौदा की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP) सीरीज का मैच गुजरात के वापी में खेली जाएगी और सभी टीमें दो-दो बार आमने-सामने होंगी. सीरीज की शुरआत 31 मार्च से शुरू होगी और फाइनल मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीरीज को फ्रेंडशिप कप नाम दिया गया है.

पहला मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 31 मार्च
दूसरा मैच- गुजरात बनाम बड़ौदा, 1 अप्रैल
तीसरा मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 2 अप्रैल
चौथा मैच- नेपाल बनाम गुजरात, 3 अप्रैल
पांचवां मैच- बड़ौदा बनाम गुजरात, 4 अप्रैल
छठा मैच- नेपाल बनाम बड़ौदा, 5 अप्रैल
फाइनल- 7 अप्रैल.

लड़कियों के चक्कर में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, एक मैच खेलने के लिए भी गए तरस 

T20 World Cup 2024 की है तैयारी

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इसी साल जून महीने में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करने जा रहे हैं. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका को रखा गया है. सभी ग्रुप की टॉप दो टीमें आगे के दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: गिल-जायसवाल से भी ज्यादा टैलेंटड है ये युवा खिलाड़ी, लेकिन रोहित-द्रविड़ से दुश्मनी की भुगत रहा सजा, लगी नो एंट्री