लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Indian Cricketers Criminal Cases) का नाम शामिल हैं. 2020 में रैना का नाम एक मुंबई की पार्टी केस में नाम आया था. कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. हालांकि इस केस में उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा. मामूली जुर्माना भरने के बाद उनका नाम क्लियर हो गया था. लेकिन साल 2025 में सुरेश रैना पर ऑनलाइन धोखाधड़ी ऐप को प्रमोट करने के चार्ज भी लगे थे.
3.युवराज सिंह
इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Indian Cricketers Criminal Cases) का नाम मौजूद है. युवराज सिंह का नाम एक समय पारिवारिक विवाद को लेकर चर्चा में आया था. उनके भाई जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा ने पति के साथ-साथ सास शबनम सिंह और युवराज सिंह पर भी घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. आकांक्षा टीवी शो बिग बॉस सीजन 10 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
हालांकि, इस पूरे मामले पर युवराज सिंह की ओर से कभी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई और बाद में उनके खिलाफ कोई मामला भी दर्ज नहीं हुआ. इसके अलावा साल 2025 में युवराज सिंह का नाम ऑनलाइन बैटिंग एप से जुड़े मामले में भी सामने आया था, जिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की थी.
ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल, गिल–गंभीर की बढ़ी टेंशन
