Video: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना
VIDEO: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना

VIDEO: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना∼

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में कंगारुओं ने अपना पलड़ा मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाए। विराट कोहली(Virat Kohli) ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज एक ही विकेट गंवाए थे और टीम का स्कोर था ….। भारत को अगर मैच में वापसी करनी है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने होंगे। हालांकि इन सबके बीच मैदान पर एक अनोखा मंजर देखने को मिला।

टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli) मैदान पर अचानक डांस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है। कुछ लोग विराट कोहली(Virat Kohli) की आलोचना भी कर रहे हैं।

विराट कोहली की मैदान पर मस्ती

Video: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना
Video: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली(Virat Kohli) मैदान पर अपनी मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फैंस को भी उनका ये अंदाज खूब लुभाता है। अक्सर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जिसे लाखों करोड़ों लोग देखते हैं। एक बार फिर विराट कोहली(Virat Kohli) लाइव मैच में डांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) को न जाने क्या सूझा वो अचानक नाचने लगे।

अब इसका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं वहीं विराट कोहली(Virat Kohli) अपनी धुन में मस्त दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसको लेकर विराट कोहली(Virat Kohli) की जमकर खींचाई भी हो रही है।

कंगारुओं की पकड़ मजबूत

Video: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना
Video: भारतीय टीम मुश्किल में लेकिन Virat Kohli बीच मैदान में कर रहें हैं डांस, रोहित शर्मा गुस्से से आग बबूला हुए,लोगों ने भी की आलोचना

टीम इंडिया के 109 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहले दोनों टेस्ट जैसी गलती नहीं कर रहे हैं। कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को संभल कर खेल रहे हैं और कोई भी जोखिम लेने से बच रहे हैं। मेहमान टीम समझदारी से अपने रन जोड़ रही है और आज का दिन खत्म होने तक मैदान में डटे रहना चाहती है। लिहाजा,  समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126 -3  है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: उमेश यादव के छक्के पर खुशी से उछले कोहली, तो रोहित रह गए दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: LIVE मैच में अश्विन ने सुधारी अपनी गलती, तो अक्षर पटेल की भी छूटी हंसी, रनआउट से बचने के बाद दोनों का दिखा ब्रोमांस