Indw Vs Saw: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत
INDW vs SAW: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत

INDW vs SAW: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत ∼

ICC Women’s U19 T20 WC:  महिला आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2023 (ICC Women’s U19 T20 WC) का आगाजा हो चुका है। जिसमें भारतीय महिला टीम ने अपने सफर की शुरूआत शानदार जीत से की। दरअसल, 14 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टीम से 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय अंडर 19 की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और श्वेता शेहरावत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से अहम भूमिका निभाई।

भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से हासिल की जीत

Indw Vs Saw: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत
Indw Vs Saw: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत

दरअसल अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इस तरह अफ्रीका ने भारतीय टीम को 167 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम से सर्वाधिक रन (61) सिमोन लॉरेंस ने बनाए। वहीं, टीम इंडिया की ओर से शेफाली वर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

शेफाली वर्मा और श्वेता शेहरावत ने खेली शानदार पारी

Indw Vs Saw: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत
Indw Vs Saw: शेफाली और श्वेता की तूफानी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के उड़ाएं परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शेफाली वर्मा और श्वेता शेहरावत ने  विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम की गिल्लियां उड़ा दी। जिसके चलते भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 16.3 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया। श्वेता ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 92 रन बनाए।

जिसके चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ द मैच” के खिताब से भी नवाजा गया। वहीं, शेफाली ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों पर 45 रन जोड़े। वहीं, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल गेंदबाज मियाने स्मिट रही। जिन्होंने 15 रन देकर 1 विकेट लिया।

 

यह भी पढ़िये : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा होगा भारतीय स्क्वॉड, एक मैच विनर खिलाड़ी की वापसी तय, तो दूसरा हुआ बाहर

“हम बहुत दुर्भाग्यशाली है”, युजवेन्द्र चहल के साथ नहीं खेलने पर छलका कुलदीप यादव का दर्द, भावुक होकर कह गए बड़ी बात

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...