IPL 2022: क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो चाहे बात हो टेस्ट की या वन-डे की हर खिलाडी अपने शतक को लेकर काफी उत्साहित रहता है. अपने शतक से एक रन दूर रह जाने का बहुत दुःख भी होता है. ऐसे ही अगर T20 के मैच में हो तो और भी ज्यादा दुःख होता है क्योकि इतनी तेज़ बल्लेबाज़ी के बाद भी शतक पूरा ना होना काफी असंतोष वाला होता है. IPL के मैच में 99 रन बना कर आप टीम को बड़े स्कोर तक ले जा सकते है लेकिन एक रन से शतक चुक जाना दुःख देता है. तो चलिए आज हम ऐसे ही प्लयेर्स की बात करते है जो आईपीएल इतिहास में 99 के स्कोर पर आउट हो गये है:
आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट
4. क्रिस गेल
क्रिस गेल का नाम शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी ने ना सुना हो.आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट में क्रिस गेल साल 2020 में राजस्थान रॉयल के खिलाफ 99 रन की पारी खेल कर शामिल हुए है. राजस्थान के खिलाफ गेल ऐसे समय आये थे जब टीम ने 1 रन पर 1 विकेट खो चुकी थी. ऐसे में गेल क्रीज़ पर आये थे और राहुल के साथ अच्छी पार्टनरशिप बनायीं. 120 के स्कोर पर राहुल के आउट होने के बाद भी गेल ने तेज़ बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 63 बॉल में 99 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाये लेकिन जोफ्रा आर्चर ने उनको 99 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. पंजाब ने इस मैच में पंजाब ने 185 रन बनाये थे.
3. ईशान किशन
मुंबई इंडियन के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन भी साल 2020 में आईपीएल की इस लिस्ट में शामिल हो गये है. आईपीएल में मुंबई के इस विकेट कीपर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलते हुए 99 रन पर आउट हो गये थे. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 201 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई शुरू में लडखडा गयी और 15 रन पर दो विकेट हो दिए. इसके बाद ईशान क्रीज़ पर आये और उन्होंने टीम के लिए 57 गेंद में 99 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने 9 छक्के भी लगाये थे. ईशान को इसुरु उडाना ने आउट किया था और मैच सुपर ओवर तक चला गया था जिसमे बैंगलोर को जीत हासिल हुई.
2. पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट में अपनी जगह साल 2019 में बनायीं थी. कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और इसका पीछे करने उतरनी दिल्ली के लिए शॉ ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने अपने 99 रन सिर्फ 54 बॉल्स में बनाये थे. इसमें 12 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. पृथ्वी को लोकी ने विकेट-कीपर के हाथों में कैच करवा कर आउट किया था. मैच आखिर में टाई हुआ और सुपर ओवर के तहत दिल्ली में जीत हासिल की.
1. विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट में सबसे पहले जिस खिलाडी ने जगह बनायीं वो है किंग कोहली. जी हाँ साल 2013 में पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व RCB कप्तान ने बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए इस अनलकी लिस्ट में शामिल हो गये. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 183 का स्कोर बनाया था जिसमे 99 रन कोहली के बल्ले से आये थे. कोहली के इस 99 रन पर आउट होने में सबसे ज्यादा दुखी करने वाली बात यह है की वो रन आउट हो गये थे. अपना 100 वां रन बनाने की जल्दीबाजी में अपना विकेट गवां दिया. यहाँ पर कोहली के लिए यही बात अच्छी रही की टीम 4 रन से यह मैच अंत में जीत गयी.
यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक
20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम
IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है