आईपीएल जीतने के मामले में धोनी से भी आगे निकले पंड्या, 5 बार जीत चुके है आईपीएल ट्राफी

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज फाइनल मुकाबले में राजस्थान और गुजरात एक दुसरे के आमने सामने थे. आईपीएल का फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के 130 रन का एक आसन सा लक्ष्य गुजरात को दिया जिसे गुजरात की टीम ने शानदार प्रदर्शन के चलते सिर्फ 18.1 ओवर में जीत लिया. इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्राफी जीतने वाले सबसे सबसे सफल खिलाडी बन गये है.

Hardik Pandya ने जीती पांचवीं ट्राफी

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल में पहली बार शामिल हुई थी और पहली बार में ही टीम ने आईपीएल ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया. फाइनल मुकाबले में भी पंड्या ने 3 विकेट चटकाए और 34 रन भी बनाये. वैसे को हार्दिक की यह गुजरात टाइटन्स के कप्तान के तौर पर पहली ही ट्राफी है लेकिन पंड्या इस से पहले भी मुंबई इंडियन्स की टीम के साथ चार बार ट्राफी अपने नाम की है. वह 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी जीते थे.

हार्दिक के अलावा कीरोन पोलार्ड और अंबाति रायडू भी 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. मुंबई पांच बार आईपीएल का खिताब जीती है और पोलार्ड उस हर सीजन में टीम का हिस्सा रहे. वहीं रायडू 3 बार मुंबई और 2 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी जीते.

सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड रोहित के नाम

आईपीएल जीतने के मामले में धोनी से भी आगे निकले पंड्या, 5 बार जीत चुके है आईपीएल ट्राफी

आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा सफल कप्तान रोहित शर्मा ने 5 बार आईपीएल ट्राफी अपने नाम की है. रोहित ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और इस से पहले साल 2009 में वो डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेलते हुए आईपीएल ट्राफी जीत चुके है. इस के अलावा महेंद्र सिंह धोनी  चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 फाइनल जीत गुजरात ने रचा इतिहास, मुकाबले में बनाये ये 10 बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल फाइनल में शानदार प्रदर्शन के चलते कुंग-फु पंड्या ने बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में दिखा रफ़्तार का तूफ़ान, लॉकी फर्ग्यूसन ने तोडा उमरान मालिक का सीज़न रिकॉर्ड

"