Kl Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के अभी तक 31 मुकाबलें खेले जा चुके हैं। जहां हर दिन मैच में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ ही नए रिकॉर्ड भी बन रहे है। बीते दिन आईपीएल के 31वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही लखनऊ टीम को जीत नहीं मिली हो, लेकिन लखनऊ के कप्तान Kl Rahul ने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़कर खास उपलब्धि हासिल कर ली है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है Kl Rahul ने कोहली का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ा हैं?

केएल राहुल ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

Kl Rahul

दरअसल आईपीएल के 31वें मुकाबले में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही लखनऊ को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन लखनऊ कप्तान Kl Rahul ने 24गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।

Kl Rahul

बता दें टी20 में राहुल सबसे तेज छह हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं केएल राहुल से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। लेकिन केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ये खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।  राहुल ने ये कारनामा 166वीं पारी में पूरा किया जबकि विराट कोहली ने 6000 रन 184 पारी में पूरे किए थे।

ऐसा है Kl Rahul का टी20 करियर

Kl Rahul

अगर बात करें KL Rahul के टी20 करियर की तो बता दें राहुल ने अब तक कुल 179 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.52 की औसत से 6007 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 50 अर्धशतक और 5 शतक भी दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में भी केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन है। उन्होंने आईपीएल में 101 मैचों में 47.17 की औसत से कुल 3538 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैचों में 44.17 की औसत से 265 रन बनाए हैं और 1 शतक भी लगा चुके हैं।