IPL 2022: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि की टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही युवाओं का खेल माना जाता है. क्रिकेट में वैसे तो हर फॉर्मेट में फिटनेस का एक अहम् रोल होता है लेकिन 20 ओवर में एक एक रन और हर एक बल इतनी ज्यादा मायने रखती है की आपको हर समय मैदान पर फुल फिट रहना पड़ता है. ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में लोग कहते है और हर साल ही हमने कई युवा खिलाडी इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के चलते नेशनल टीम में जगह बनाते हुए दिखाई देते है. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में युवाओं के साथ-साथ कई खिलाडी ऐसे भी है जो अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे है और साबित कर रहे है की उम्र महज़ एक नंबर है बस आपको अपने टैलेंट पर पूरा विश्वास होना चाहिए.
IPL 2022 में सबसे उम्रदराज खिलाडियों वाली बेस्ट प्लेइंग XI
1. रिद्धिमान साहा – 37 वर्ष
घरेलु क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने इस साल (IPL 2022) काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा है. मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खलेने वाले साहा ने अभी तक 10 मैचों में 34.67 के अच्छे औसत से 312 रन बनाये है. इतने रन साहा ने 123.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाये है.
साल 2021 में साहा सिर्फ 9 मैच खेल सके थे क्योकि उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था. 9 मैच में उनके बल्ले से 14.55 के औसत से सिर्फ 131 रन ही निकले थे. पिछले सीज़न साहा के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनको संन्यास लेने तक के लिए लोग बोलने लगे थे. लेकिन इस साल टीम के ओपनिंग करने उतरे साहा ने गुजरात के लिए लगभग हर गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने क्रिकेट स्किल्स को काफी बेहतर तरीके से दिखाया है.
2. डेविड वार्नर – 35 साल
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर आईपीएल के हर सीजन में ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है. वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद की टीम को आईपीएल ट्राफी भी जितवाई है. मेगा ऑक्शन से पहले SRH द्वारा रिलीज़ कर दिए जाने पर दिल्ली की टीम ने बड़ी बोली लगाकर वार्नर को टीम में शामिल किया था. साल 20014 से साल 2020 तक वार्नर ने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाये है.
पिछले सीज़न में चोट के चलते वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए लेकिन इस साल (IPL 2022) दिल्ली कैपिटल्स के खेमें में शुरूआती मैच के बाद जुड़ने वाले वार्नर ने 12 मैचों में शानदार 48 से भी ज्यादा की औसत से 432 रन बनाये है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा धमाकेदार खिलाडी और सबसे सफल विदेशी खिलाडी वार्नर 35 साल से भी ज्यादा की उम्र में युवाओं को मात दे रहे है.
3. फाफ डू प्लेसिस – 37 साल
साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ आईपीएल में साल 2012 से जुड़े हुए है. पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे फाफ डू प्लेसिस को बैंगलोर की टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन में अपने कप्तान के विकल्प के तौर पर बड़ी बोली लगाकर खरीदा है. चेन्नई के लिए कई मैच विन्निंग पारियाँ खेलने वाले फाफ इस साल बैंगलोर के लिए भी ठीक वैसा ही प्रदर्शन कर रहे है जैसा पिछले सीजन तक वो करते आ रहे थे.
साल 2021 में चेन्नई की जीत में काफी अहम भूमिका निभाने वाले फाफ पिछली टीम की ही तरह बैंगलोर में भी टॉप आर्डर में टीम को मजबूती प्रदान कर रहे है. उनके आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आंकड़े देखे तो फाफ ने बैंगलोर के लिए अभी तक 14 मैचों में 34 से ज्यादा की औसत से 443 रन बनाये है. इस सीज़न वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में सातवें पायदान पर है. इसके अलावा बैंगलोर के लिए कप्तान के तौर पर भी वो काफी सही साबित हो रहे है.
4. रोबिन उथप्पा – 36 साल
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बेहतर T20 बल्लेबाज़ के तौर पर रोबिन उथप्पा का नाम काफी ऊपर दिखाई देता है. उथप्पा साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा बने हुए है. उथप्पा पिछले कुछ सालों में कोलकाता, राजस्थान के साथ मौजूदा सीज़न में चेन्नई के लिए खेल रहे है. पिछले साल 2021 में चेन्नई की टीम में उन्होंने बढ़िया योगदान दिया था. जिसको देखते हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें वापस 2 करोड़ में खरीद लिया.
मिडिल आर्डर में तेज़ बल्लेबाज़ी करने वाले उथप्पा ने इस सीज़न (IPL 2022) में भी टीम के लिए कई मौकों पर अच्छी पारियां खेली है. उनके जैसी बॉल को बाउंड्री के पार मारने की क्षमता कम ही देखने को मिलती है. अगर राजस्थान की टीम को छोड़ दे तो उथप्पा ने कोलकाता और चेन्नई दोनों ही टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
5. अम्बाती रायडू – 36 साल
अम्बाती रायडू का नाम शायद ही कोई क्रिकेट फैन न जानता हो. साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स से साथ जुड़ने के बाद से अम्बाती रायडू का प्रदर्शन हमेशा ही टीम के लिए अच्छा साबित हुआ है. रायडू ने अभी तक 188 मैच में 4190 रन बबनाये है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 127.12 रहा है. उनके नाम आईपीएल में एक शतक के साथ 22 अर्धशतक भी दर्ज है.
मुंबई इंडियन्स के लिए एवरेज प्रदर्शन के बाद चेन्नई में शामिल हुए रायडू पिछले साल चेन्नई की जीत में एक अहम् खिलाडी साबित हुए थे और इस साल भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन के बावजूद IPL 2022 में रायडू ने 13 मैचों में 274 रन बनाये है जिसमें उनका एवरेज 24.91 का रहा है. रायडू ने पंजाब के खिलाफ 39 बॉल्स में 78 रन की पारी खेली थी जो उनका इस सीज़न का हाई स्कोर है.
6. दिनेश कार्तिक – 36 साल
बैंगलोर की टीम के लिए जिस खिलाडी ने सबसे ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन किया है उनके दिनेश कार्तिक का नाम टॉप तीन में तो शामिल होगा ही. RCB के लिए इस सीज़न फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में फिर से वापसी की है.
36 साल से जायदा की उम्र में भी वो किसी युवा की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कार्तिक को बैंगलोर ने 5.5 करोड़ की बड़ी कीमत में एक विकेटकीपकर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया था. कार्तिक ने इस साल 57.40 की शानदार औसत से 287 रन बनाये है. सबसे ख़ास बात उनका इस साल स्ट्राइक रेट 191 से भी ज्यादा का है जो उनका करियर बेस्ट भी कहा जा सकता है.
7. महेंद्र सिंह धोनी – 40 साल
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अब 40 साल के हो गये है लेकिन उनके विकेट कीपिंग स्किल्स और विकेट के बीच की दौड़ को देख कर कोई नहीं कह सकता है की वो 40 साल के होंगे. हेलीकाप्टर शॉट के असली मालिक धोनी के नाम आईपीएल में 4 ख़िताब है जबकि कई बार वो फाइनल में भी अपनी जगह बना चुके है.
चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ की हड्डी साबित होने वाले धोनी शुरू से ही टीम के कप्तान है. इसाल जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद फिर से धोनी को कप्तान बना दिया गया था. धोनी में आईपीएल में ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सब कुछ प्राप्त कर लिया है. उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अभी तक IPL 2022 में 33 से ज्यादा के औसत से 232 रन बनाये है.
8. रविचंद्रन आश्विन – 35 साल
आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाजों में से एक आर. आश्विन भी इस साल राजस्थान के लिए एक सरप्राइज पैकेज साबित हुए है. आश्विन को हमेशा ही उनकी बोलिंग के लिए जाना जाता है लेकिन इस सीज़न उन्होंने दिखाई दिया की वो बल्लेबाज़ी में भी अपने आप को मौका मिलने पर साबित कर सकते है. साल 2008 से 2015 तक चेन्नई के लिए खेलने वाले आश्विन चेन्नई से रिलीज़ होने के बाद से ही अलग अलग टीम के लिए खेल चुके है.
आश्विन ने पिछले सीज़न में दिल्ली के लिए गेंदबाजी की और इस साल (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में राजस्थान के खेमें में 5 करोड़ की कीमत के साथ जुड़ गये. इस साल आश्विन ने गेंद से ज्यादा अपने बल्ले से टीम में योगदान देते हुए नज़र आये है.. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी इसी सीज़न में लगाया है जबकि विकेट उनके नाम 11 दर्ज है.
9. ड्वेन ब्रावो – 38 साल
इस प्लेइंग Xi में ड्वेन ब्रावो चेन्नई के तीसरे खिलाडी है जो पूरी दुनिया में अपने शानदार टी20 परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है. इंडिया में भी ब्रावो काफी लोकप्रिय है. ब्रावो आईपीएल में 150 से ज्यादा मैच खेल चुके है और चेन्नई की टीम के सबसे अहम् खिलाडियों में से एक है. डीजे ब्रावो के नाम से मशहूर ड्वेन ब्रावो एक मीडियम पेस बॉलर लेकिन फ़ास्ट पेस बैट्समैन है.
ब्रावो के आईपीएल करियर की बात करे तो ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आते है. उनके नाम 183 विकेट दर्ज है. इसके अलावा ब्रावो ने आईपीएल में 1500 रन भी बनाये है जिस से वो 150 विकेट और 1500 रन बनाने वाले पहले खिलाडी भी बन जाते है. मौजूदा सीजन में भी वो 10 मैच में 15 विकेट अपने नाम कर चुके है.
10. उमेश यादव – 34 साल
उमेश यादव को इंडियन क्रिकेट के एक अंडररेटेड गेंदबाज़ के तौर पर देखा गया है. नागपुर के इस तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल सीज़न में इस साल काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उमेश ने अभी तक आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है जिसमें बैंगलोर और दिल्ली भी शामिल है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमेश को कोलकाता नाईट राइडर्स ने सिर्फ 2 करोड़ की कीमत में उन्हें खरीद लिया.
उमेश के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उनके नाम अभी तक खेले गये 133 मैचों में 135 विकेट दर्ज है. अगर उमेश के मौजूदा सीज़न की बात करे तो उमेश अभी तक की शायद सबसे बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे है. उमेश ने टीम के लिए IPL 2022 में अभी तक 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किये है जिसमे ज्यादातर विकेट पॉवरप्ले में आये है.
11. टिम साउदी – 33 साल
इस प्लेइंग XI में कोलकाता के एक और तेज़ गेंदबाज़ अपनी जगह बनाते है. न्यूज़ीलैण्ड के सबसे बड़े नामों में से एक है. आईपीएल इतिहास में उन्होंने अभी तक दो से ज्यादा टीमों के लिए अपनी सेवाएं दी है और साल 2022 की मेगा ऑक्शन में टिम साउदी को कोलकाता की टीम ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस पर ही टीम में शामिल कर लिया था.
साउदी के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अभी तक 52 मैच खेले है जिनमें उनके नाम 45 विकेट दर्ज है. टिम के अभी तक के आईपीएल प्रदर्शन को एवरेज कहा जाता रहा है लेकिन इस साल यानि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. कोलकाता के लिए खेले गये 9 मैच में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किये है.
और पढ़िए:
रणजी क्रिकेट में बने 4 ऐसे रिकार्ड्स जिनको तोडना इंटरनेशनल प्लेयर के लिए भी मुश्किल
क्रिकेट में एक से ज्यादा बार संन्यास ले चुके है ये पांच खिलाडी, संन्यास था या मजाक बताइए हमें