इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) अपने आखरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का रोमांच पूरी तरह से अपनी चरम पर है. दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि बाकि बचे दो स्थानों के लिए चार टीमों के बीच तगड़ी भिडंत देखने को मिल रही है. पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाडी अपने दम पर टीम को जीत दिलवा रहे है. दो नयी टीमों के इस साल शामिल किये जाने के बाद मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. कुछ टीमों को उनकी संतुलित प्लेयिंग XI मिल चुकी है लेकिन कुछ के लिए यह अभी तक एक मुश्किल सवाल ही है.
दुनिया की सबसे बड़ी डोमेस्टिक T20 क्रिकेट लीग IPL में अभी तक 66 मैच खेले जा चुके है लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी इस लीग में इस साल खेमें में शामिल किये गये कुछ खिलाडियों को अभी भी प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिल पाई है तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही खिलाडियों के बारे में उन्होंने T20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन आईपीएल में अभी भी ज्यादा समय बेंच पर ही बिता रहे है.
1. रहमानुल्लाह गुरबाज
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने से पहले जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था जिस वजह से गुजरात की टीम को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रहमानुल्लाह गुरबाज को खेमें में शामिल करना पड़ा. 20 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह ने 69 T20 मैच खेले है जिसमें 151 की शानदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1620 रन बनाये है. शानदार प्रदर्शन के बाद अभी भी उन्हें गुजरात की टीम की प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिली है.
2. शाहबाज़ नदीम
32 वर्षीय शाहबाज़ नदीम एक ओर्थोडॉक्स गेंदबाज़ है. भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके शाहबाज़ नदीम 140 T20 मैच में 114 विकेट अपने नाम कर चुके है. इसके अलावा नदीम आईपीएल में भी 72 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 48 विकेट चटकाए है. साल 2022 (IPL 2022) में शाहबाज़ नदीम को लखनऊ सुपर जायंटन्स में 50 लाख की कीमत में शामिल किया गया था लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और अब उम्मीद कम ही है वो टीम में अपनी जगह बन सके.
3. मयंक मारकंडे
मुंबई इंडियन्स ने इस साल मेगा ऑक्शन में मुरुगन आश्विन को टीम ने प्रमुख स्पिनर के तौर पर शामिल किया था. कुनाल पंड्या को रिलीज़ करने के बाद सारी जिम्मेदारी आश्विन के कन्धों पर है. ऐसे में मयंक मारकंडे को टीम के जगह दी जा सकती थी लेकिन मयंक अभी भी टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे है. मयंक अभी तक T20 क्रिकेट में 40 मैच खेल चुके है जिसमें उनके नाम 43 विकेट दर्ज है. हम बता दें मुंबई इंडियन्स ने मयंक को 65 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था.
4. फिन एलन
फिन एलन न्यूज़ीलैण्ड के एक टॉप आर्डर बैट्समैन है जिनको इस साल (IPL 2022) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको 50 लाख के बेस प्राइस पर ज्यादा बोली लगाकर 80 लाख रुपए की कीमत में खरीदा है. 23 वर्षीय फिन ने अभी तक 51 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1,537 रन बनाये है. उम्मीद है की अगले साल फिन एलन बंगलौर की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है.
5. यश ढुल
साल 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ख़िताब अपने नाम किया है. यश को दिल्ली की टीम में 50 लाख की कीमत में टीम में शामिल किया गया था. उम्मीद थी की यश को इस साल (IPL 2022) दिल्ली कैपिटल्स की तरह से खेलते हुए देखा जा सकेगा लेकिन खेले गये 13 मैच में उन्हें अभी तक प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिली है.
6. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाडी और कप्तान मोहम्मद नबी को मेगा ऑक्शन में दूसरे राउंड में बोली लगाकर अपने खेमें में शामिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल चुके नबी अभी तक कोलकाता के लिए IPL 2022 में प्लेयिंग XI में जगह नहीं बना पाए है. अपने T20 करियर में नबी 280 T20 मैच खेले चुके है जिसमें उन्होंने 4,996 रन बनाये है. नबी को कोलकाता की टीम ने 1 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था.
7. ग्लेंन फिलिप्स
इस लिस्ट में एक और न्यूज़ीलैण्ड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स भी अपनी जगह बनाते है. फिलिप्स एक टॉप आर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज़ है जिनको IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.50 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था पर टीम में चार विदेशी खिलाडी केन विलियमसन, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरण और मार्को जेनसन प्रमुख विकल्प के तौर पर मौजूद है. फिलिप्स ने अभी तक 155 T20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4,321 रन बनाये है.
8. राजवर्धन हंगार्गेकर
अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए ख़िताब जीतने वाली टीम ने राजवर्धन हंगार्गेकर भी शामिल थे. राजवर्धन को मैंन ऑफ़ दी मैच का भी अवार्ड मिला था. चेन्नई ने इस युवा बल्लेबाज़ को 1.50 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में शामिल किया लेकिन राजवर्धन को IPL 2022 में टीम की प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिली है. राजवर्धन एक आलराउंडर खिलाडी है जिन्होंने इंडियन टीम की वर्ल्ड कप जीतने में अच्छा योगदान दिया था.
9. के एस भारत
कोना श्रीकर भारत ने पिछले आईपीएल सीज़न में RCB के लिए मैच जीताऊ पारी खेली थी और टीम को आखरी गेंद पर छक्का मार कर जीत दिलवाई थी. 28 साल के इस बल्लेबाज़ को दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. अभी तक खेले गये 61 ,मैचों में उन्होंने 1050 रन बनाये है लेकिन इस सीज़न में उन्हें अभी तक प्लेयिंग XI में जगह नहीं मिली है.
10. सिद्धार्थ कॉल
सिद्धार्थ कॉल इंडियन टीम के लिए डेब्यू कर चुके है और पिछले कई सीज़न से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल चुके है. इस साल मेगा ऑक्शन में सिद्धार्थ को सिर्फ 75 लाख की कीमत में बैंगलोर की टीम में शामिल किया है. सिद्धार्थ आईपीएल में अभी तक 54 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 58 विकेट अपने नाम किया है. सिद्धार्थ को अभी तक बैंगलोर की टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है की इस साल शायद ही उन्हें कोई मौका मिले.
11. कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी एक युवा भारतीय गेंदबाज़ है जिन्होंने साल 2020 में राजस्थान के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था जिसमें उनका नाम अभी तक 13 विकेट भी दर्ज है. साल 2022 में मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने उन्हें अपने खेमें में शामिल किए था लेकिन भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मालिक जैसे शानदार तेज़ गेंदबाजों के रहते हुए उनको अभी तक प्लेयिंग XI में मौका नहीं मिला है. मेगा ऑक्शन में टीम ने उन्हें 4 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था.
और पढ़िए:
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन के बाद ये खिलाडी बन सकते है कप्तान
इन तीन क्रिकेट खिलाडियों के टीम से बाहर रहने की जगह बने विराट कोहली, कप्तानी में किया करियर खराब
क्रिकेट जगत के चार ऐसे खिलाडी वो अपने पुरे करियर में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए क्रिकेट