IPL 2022 के आगाज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस साल सीजन 15 की शुरूआत 26 मार्च से होने वाली है। वहीं इस बार लीग काफी ज्यादा रोमांच से भरपूर होगी क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें मैदान में आपस में भिड़ती नजर आएंगी। वहीं जहां टीमों में बदलाव देखा गया तो वहीं लीग की सबसे चर्चित टीम में भी बदलाव देखने को मिला। बता दें करीबन 8 साल बाद इस बार के आईपीएल में Virat Kohli आरसीबी के कप्तान के रूप में नहीं नजर आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के एक दिग्गज ने भविष्यवाणी करते हुए Virat Kohli का अगले सीजन में कप्तान बनने का दावा किया है।
‘अगले सीजन Virat Kohli बन सकेत है RCB कप्तान’
दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने RCB टीम के कप्तान को लेकर बयान दिया है। बता दें ये खिलाड़ी और कोई नहीं रविचंद्रन अश्विन ही है। जो कि इस साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि Virat Kohli पिछले कुछ वर्षों में एक कप्तान के रूप में काफी तनाव से गुजरे हैं, इसलिए यह साल उनके लिए ब्रेक की तरह होगा, अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकता है, ऐसा मेरा मानना है. इस दौरान जब अश्विन से यह कहा गया कि फाफ अपने करियर के अंत में नहीं हो सकते, तो उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर अपने करियर के बैंकएंड पर हैं।
डु प्लेसिस के करियर समाप्ती के करीब
बता दें इस साल के आईपीएल में Virat Kohli के जगह फाफ डू प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया है। डू प्लेसिस RCB के लिए 7वें कप्तान होंगे। 37 साल के हो चुके डू प्लेसिस का करियर अब ढलान पर है। इसी कारण से अश्विन का मानना है कि फिर से विराट कोहली कप्तानी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि “डू प्लेसिस का आईपीएल करियर समाप्ति की ओर है। वह दो या तीन साल और खेल सकते हैं। आरसीबी ने उन्हें कप्तान बनाया है यह उनका अच्छा निर्णय है। फाफ बहुत अनुभवी हैं, उन्होंने स्वयं कहा है कि हम उनकी कप्तानी के कौशल में एसएस धोनी की झलक देख सकते हैं।”
पंजाब किंग्स के साथ पहला मुकाबला
बता दें 26 मार्च से आईपीएल के इस साल के सीजन की शुरूआत हो रही है। वहीं जहां RCB का पहला मुकाबला कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जाएगा, तो अगला मैच यानी 27 मार्च को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होना है। जिसके लिए टीम ने पूरी तैयारी जोरों-शोरों से कर ली है।
सीजन 15 के लिए RCB की प्लेइंग 11
फाफ डुप्लेसी (कप्तान) अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।