CSK vs LSG: मंगलवार को आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (CSK vs LSG) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis ) की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
मेजबान चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210/4 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले और मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
CSK vs LSG: चेन्नई ने खड़ा किया विशाल स्कोर

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर उनका यह निर्णय ज्यादा सही नहीं बैठा। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी की बदौलत 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, पीली जर्सी वाली टीम की शुरआत अच्छी नहीं हुई थी। उनके सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए।
मगर इसके बाद गायकवाड़ ने पहले डेरिल मिचेल (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन, रविंद्र जडेजा (16) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन और फिर शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की बेहतरीन साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया।
27 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 108* रन की नाबद पारी खेली। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी केवल 27 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली।
यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार
CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस ने दिखाया कमाल

चेन्नई से मिली 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को बेहद बेहद खराब शुरुआत मिली। क्विंटन डिकॉक के रूप में टीम का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (16) और देवदत्त पडीक्कल (13) भी सस्ते में निपट गए। मगर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis )ने एक छोर पकड़ कर रखा और आखिर में अपनी टीम को जीत दिला कर दम लिया।
स्टोइनिस ने सिर्फ 63 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.82 रहा। लखनऊ को मैच के आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी, लेकिन स्टोइनिस ने इसके केवल 3 लीगल गेंदों में हासिल करके दिखा दिया। मार्कस स्टोइनिस के अलावा लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 15 गेंदों पर 34 रन और दीपक हूडा ने 6 गेंदों पर 17 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
Have a look at those emotions 🥳
The Lucknow Super Giants make it 2/2 this season against #CSK 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/MWcsF5FGoc#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/khDHwXXJoF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024