Ipl-2024-Schedule-Released-First-Match-Will-Be-Played-Between-Mumbai-Indians-And-Delhi-Capitals

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आगामी आईपीएल के लिए कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं जिसका सभी क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच आईपीएल शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2024 मार्च महीने में शुरू हो सकता है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.

इस दिन खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मैच

Ipl 2024 Trophy

दरअसल, वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसे सायस्न का पहला मुकाबला 23 फरवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के मैच 2 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें पहले हाफ के मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में होंगे, जबकि फाइनल समेत दूसरे हाफ के मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होंगे। 17 मार्च को फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश

24 दिनों तक चलेगा WPL

Wpl 2024

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक,बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी शेड्यूल में इस सीजन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के बीच खेला जाएगा। दूसरे सीजन का फाइनल मैच जहां 17 मार्च को खेला जाएगा, वहीं एलिमिनेटर मैच 15 मार्च को खेला जाएगा, जिसके दोनों मैच दिल्ली में खेले जाएंगे. 5 टीमों के इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली में 11-11 मैच खेले जाएंगे. इसमें 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु में मैच होंगे और पूरा टूर्नामेंट 24 दिनों तक खेला जाएगा. इस बार वुमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान शाहीन अफरीदी ने बताए कौन से 15 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज

"