आईपीएल 2024 पर मंडराया खतरा, भारत में नहीं बल्कि विदेश में इस जगह खेला जा सकता, बड़ी वजह आई सामने

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब आईपीएल की नीलामी विदेशी धरती पर होगी. लेकिन इन सबके बीच अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस आईपीएल 2024 का आयोजन विदेश में किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल भारत में एक और मेगा इवेंट होने वाला है.

विदेशी धरती पर आयोजित हो सकती है IPL 2024

Ipl
Ipl 2024

हर साल आईपीएल का आयोजन मार्च से मई के महीने के बीच किया जाता है. लेकिन अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में आईपीएल और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) दोनों की तारीखें एक साथ टकरा सकती हैं. अब देखना यह है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव कब कराता है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का वेन्यू बदलने का फैसला चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग की तारीखों पर टिकी हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल भी चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही कोई फैसला लेगी.

कब खेला जाएगा IPL 2024?

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. खबरें हैं कि आईपीएल 2024 अगले साल मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगा, जो मई महीने तक जारी रह सकता है. आपको बता दें कि अगले साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. ऐसे में आईपीएल 2024 इससे पहले ही खत्म हो जाएगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नीलामी के बाद की जा सकती है. आपको बता दें की चुनाव के कारण इससे पहले भी दो बार आईपीएल का आयोजन विदेशी धरती पर हो चुका है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्ड कप वाले 12 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

चौथे टी20 में अक्षर पटेल की जगह ले सकता है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में करता है कमाल