Lsg
LSG

LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण भले ही अभी काफी दूर है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह आगामी सीजन से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन है। बीसीसीआई के नियमों के तहत हर फ्रेंचाइजी के पास सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा है। ऐसे में आए दिन हैरान करने वाली ख़बरें सामने आ रही हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने भी बड़ा दांव खेला है।

LSG का बड़ा दांव

Kl Rahul
Kl Rahul

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने अपने कप्तान केएल राहुल के रिटेंशन को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं किया है। खबर आ रही है कि राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जुड़ सकते हैं। मगर इसी बीच एलएसजी ने बड़ा दांव खेलते हुए अंडे बेचने वाले के बेटे को रिटेन कर सभी को हैरान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को 14 करोड़ रुपये में रिटेन करने का मन बना लिया है। अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे टीम की रिटेंशन लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ेंसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, वर्ल्ड कप जीताने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

अंडे बेचते थे पिता!

Mayank Yadav Family
Mayank Yadav Family

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ (LSG) के लिए खेलते हुए अपनी रफ़्तार भरी गेंदों से सभी का ध्यान खिंचा था। वहीं, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू मिला गया। हालांकि, इसके बावजूद उनका बचपन कुछ खास नहीं रहा। उनके पिता प्रभु यादव मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने चाय की दुकान और अंडे की रेहड़ी तक में काम किया है। हालांकि, बाद में उन्हें दिल्ली की एक सायरन बनाने वाली फैक्ट्री में काम मिल गया।

20 लाख से 14 करोड़ की जंप

Mayank Yadav
Mayank Yadav

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मयंक यादव को 20 लाख रुपये के बेस प्राइज देकर अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि, उन्हें अपना पहला मैच आईपीएल 2024 में खेलने को मिला, जहाँ उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर सभी को हैरान कर दिया। महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ब्रेट ली भी मयंक की क्षमता से काफी प्रभावित नजर आए। यही वजह है कि एलएसजी उन्हें अब 14 करोड़ रूपये में रिटेन करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ेंIPL 2025: SRH की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, ट्रेविस हेड को नहीं, इन 3 खिलाड़ियों को काव्या मारन ने किया रिटेन

"