IPL 2026: इंडियन प्रिमियर लीग 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन का स्टेज सजने लग गया है। इसी के साथ इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी। 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 350 शॉटलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुल 238 खिलाड़ी अनकैप्ड है। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जो मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे साबित हो सकते है।
इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम

1. कुनाल चंडेला
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कुनाल चंडेला का है, जो इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 350 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन में उनकी मांग बढ़ना तय है। आपको बता दें, 30 लाख बेस प्राइस वाले कुनाल ने 32 टी20 पारियों में 890 रन और 134.84 स्ट्राइक रेट के साथ लगातार प्रभावी प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गिल IN, संजू OUT…..पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने
2. अशोक शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम युवा गेंदबाज अशोक शर्मा का है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-2026 में अशोक अपनी गेंदबाजी से छाए हुए है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में वह 7 मैचों में 19 विकेट लेकर सबसे गेंदबाज बने हुए है। 30 लाख बेस प्राइस वाले अशोक पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स में थे। 7 टी20 मैचों में 19 विकेट और दो बार चार- विकेट हॉल उन्हें ऑक्शन (IPL 2026) में मोटी रकम दिला सकते है।
3. आकिब नबी डार
इस लिस्ट में तीसरा नाम आकिब नबी डार का है, जो आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन में शामिल जम्मू- कश्मीर के 8 खिलाड़ियों में से एक हैं। 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने 34 टी20 मैचों में 43 विकेट और 17 पारियों ने 141 रन बनाए है। उनकी ऑलराउंडर क्षमता टीमों को आकर्षित कर सकती है।
4. विग्नेश पृथुर
इस लिस्ट में चौथा नाम 24 वर्षीय विग्नेश पृथुर का है, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विग्नेश पृथुर इस सीजन (IPL 2026) मिनी ऑक्शन में मोटी रकम पा सकते है। पिछले सीजन उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था।
5. निखिल चौधरी
इस लिस्ट में पांचवां नाम निखिल चौधरी का है, जो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेल चुके हैं और अब भारतीय अनकैप्ड कैटेगरी में मजबूत दावेदार हैं। 29 वर्षीय निखिल ने BBL में 20 मैच खेलकर 9 विकेट लिए, जबकि 36 टी20 मैचों में उनके नाम 16 विकेट और 538 रन हैं। 40 लाख बेस प्राइस वाले निखिल पर कई टीमें बोली लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: T20I से पहले भड़के हार्दिक पांड्या, गर्लफ्रेंड के समर्थन में सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
