IPL 2026: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी आज यानी मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रही है. कुल 350 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हुए हैं. जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजियां मिलकर अपने मुताबिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. वहीं, सीएसके से रिलीज होने के बाद नीलामी टेबल पर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का नाम भी शामिल था. उनके लिए तीन टीमों की भिड़त देखने को मिली. लेकिन आखिरकार उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
Matheesha Pathirana कितने में बिके ?

22 साल के युवा खिलाड़ी के लिए मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नालामी में दिल्ली और लखनऊ के बीच टीमें आपस में भिड़ गई. आखिरी बोली युवा गेंदबाज पर 16 करोड़ की लगी. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया., केकेआर के फैंस भी पथिराना के फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से खुश है. माना जा रहा है कि मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की वजह से टीम का बॉलिंग विभाग मजबूत होगा, और आईपीएल 2026 में दूसरी टीमों में जोरदार टक्कर मिलेगी. लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि पथिराना (Matheesha Pathirana) की गेंदबाजी केकेआर के लिए कितनी किफायती रहती है.
कैसा रहा Matheesha Pathirana का आईपीएल करियर?
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) श्रीलंका के खतरनाक पेसर हैं. उन्हें खास तौर पर स्लिंग-आर्म बॉलिंग एक्शन लिए जाना जाता है. क्रिकेट वर्ल्ड में उनकी तुलना पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से होती है. साल 2023 से वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में पथिराना की गेंदबाजी निखर के सामने आई है. उन्हें आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्न से 13 करोड़ में में रिटेन किया था. बता दें कि गेंदबाज ने अब तक 32 मुकाबलों में 47 विकेट हासिल किए हैं.
लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. लिहाजा, IPL 2026 में केकेआर ने उनपर मोटी बोली लगाई और टीम में शामिल कर लिया. हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस द्वारा ये उम्मीद की जा रही थी कि चेन्नई किंग्स पथिराना के लिए नीलामी में भिड़ जाएगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 ऑक्शन के बीच स्टार खिलाड़ी की हुई बेरहमी से हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना
IPL 2026 की शुरुआत कब होगी और कब खेला जाएगा मेगा फाइनल? सामने आई पूरी टाइमलाइन
