IPL 2026 Released Players : आईपीएल 2026 को लेकर सभी टीमों की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि नीलामी से पहले मिनी ऑक्शन होगा. जिसके लिए सभी 10 टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक देनी है. जबकि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में होना है. ऐसे में हन उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिनकों टीमें रिलीज (IPL 2026 Released Players) कर चुकी हैं. ये खिलाड़ी करोड़ों लेकर भी टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुए हैं. जिस वजह से फ्रेंचाइजियां इन्हें जरूर रिलीज करेंगी.
1.सैम करन
लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के सैम करन का है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में CSK में शामिल किया था. लेकिन वह धोनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. सैम करन (IPL 2026 Released Players) ने आईपीएल 2025 के 5 मैचों में सिर्फ 114 रन बनाए और 1 ही विकेट लिया. लिहाजा, सीएसके उन्हें टीम से बाहर करने का मन बना चुकी है.
2.ग्लेन मैक्सवेल
लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (IPL 2026 Released Players) का हैं. RCB से बहार हुए ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2025 में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. स्टार ऑलराउंडर ने 7 मुकाबलों में अपने बल्ले से सिर्फ 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए. ऐसे में पंजाब की मालकिन मैक्सवेल को बाहर कर किसी दूसरे खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहेगी.
3.रसिख दार
लिस्ट में तीसरा नाम रसिख दार का है. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 6 करोड़ रूपये में खरीदा था. बेशक से फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. लेकिन टीम नए सीजन में नई रणनीति के साथ खेलना चाहेगी. बता दें कि बीते सीजन रसिख (IPL 2026 Released Players) को सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था. लेकिन वह इन मुकाबलों में बुरी तरह पिटे. गेंदबाज ने दोनों मैचों में 35-35 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लेने में कामायब रहा. लिहाजा, फ्रेंचाइजी दोबारा घाटे का सौदा नहीं करना चाहेगी.
4.हेनरिक क्लासेन
लिस्ट में चौथा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 487 रन बनाए थे. इसके बावजूद क्लासेन को हैदराबाद रिलीज कर सकती है. रिपोर्ट्स हैं कि, 23 करोड़ का होने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद अब उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती है. अगर काव्या मारन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर (IPL 2026 Released Players) को रिलीज करती हैं तो उनके पास 23 करोड़ रुपये पर्स में जुड़ जाएंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजी इसी रकम में एक साथ 3 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनकी उन्हें जरूरत है.
5. वेंकटेश अय्यर
लिस्ट में पांचवें नंबर और आखिरी पर वेंकटेश अय्यर का नाम मौजूद हैं. आईपीएल 2025 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि उनका प्रदर्शन रकम अनुसार नहीं रहा. जिस वजह उन्हें पूरे सीजन अलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वेंकटेश अय्यर (IPL 2026 Released Players) ने 8 मैचों में 22.5 की औसत और 139.17 की स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 135 रन बनाए हैं. इसलिए शाहरूख खान की टीम अब उन्हें रिलीज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो!
