IPL 2026 : आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर बज बना हुआ है. क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइजियों द्वारा दिग्गज खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए हैं. इस बार ऑक्शन में 77 जगहें खाली रहेंगी, जबकि सभी टीमों के पास मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये की पर्स रकम बची है. ऐसे में खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश होने की उम्मीद है. पिछली बार जहां ऋषभ पंत से लेकप वेकेटेंश अय्यर तक पर 27 करोड़ तक की बोली लगी. वहीं, अब कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी में करोड़ों मिल सकते हैं. चलिए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जिन पर बिडिंग वॉर देखने को मिलेगी.
1.आंद्रे रसेल
लिस्ट में पहला नाम आंद्रे रसेल का है. रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 12 सीजन खेले हैं. लेकिन इस बार KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया. हालांकि 37 साल के आंद्रे रसेल पर बड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि वह अच्छे फिल्डर है. रन बनाने के साथ विकेट लेने में भी कामयाब खिलाड़ी रहे हैं. इसके अलावा आंद्रे रसेल एक अच्छे फिल्डर भी हैं, और उनके चौके-छक्कों से पूरा स्टेडियम गूंज उठता है. ऐसे में इंडीज खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजियों के बीच भिड़त देखने को मिल सकती है.
2. डेविड मिलर
लिस्ट में दूसरा नाम डेविड मिलकर का नाम शामिल हैं. 36 साल के डेविड मिलकर को आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 75 लाख रूपये में खरीदा था. उन्होंने 2025 सीज़न में 11 मैच खेले और 153 रन बनाए. लेकिन एलएसजी ने डेविड को रिलीज कर दिया. अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स उन पर बड़ी बोली लगा सकती है. क्योंकि दोनों फ्रेंचाइजियों के पास सबसे ज्यादा पैसा है, और दोनों को ही फिनिशर की जरूरत है. इसलिए बिडिंग वॉर में CSK और KKR का आमना-सामना तय है.
3.कैमरून ग्रीन
लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन है. वह फिलहाल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए उनके लिए आईपीएल 2026 ऑक्शन में टीमों के बीच होड़ लग सकती है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि, इस बार ऑक्शन में ग्रीन के लिए टीमों के बीच डिमांड देखने को मिलेगी. वहीं, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और मोईन अली को रिलीज करने के बास कोलकाता नाइट राइडर्स को ऑलराउंडर की जरूरत है. लिहाजा, ग्रीन के लिए KKR ऑक्शन में लड़ेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एक टप्पे पर गेंदबाजी कर सकते हैं, और टीम में फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 1 करोड़ से 30 करोड़ होगी वैभव सूर्यवंशी की सैलरी, आईपीएल 2026 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल
IPL 2026: इस नए नियम ने बदल दिया खेल, 3 दिग्गज खिलाड़ी नीलामी से हुए बाहर
