Posted inक्रिकेट

 IPL 2026 : ये 5 मेगा स्टार्स खेलेंगे सिर्फ ‘सिलेक्टेड’ मैच, लिस्ट में दो ‘गेम-चेंजर’ की सरप्राइज एंट्री

Ipl-2026-These-5-Mega-Stars-Will-Play-Only-In-Selected-Matches
ipl-2026-these-5-mega-stars-will-play-only-in-selected-matches

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर 2026 को अबू धाबी में आयोजित होने जा रहा है. इससे पहले फ्रेंचाइजियों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं, अब वो प्लेयर्स ऑक्शन की टेबल पर दिखाई देंगे. जिसके लिए सभी टीमों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, फैंस को यह जानकर झटका लगेगा कि कुछ दिग्गज चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन पूरा नहीं खेलेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद दी है.

IPL 2026 में सिर्फ चुनिंदा मैच खेलने आएंगे कुछ प्लेयर

दरअसल, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन (IPL 2026) के लिए कुल 1,355  खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें 1,062 भारतीय और 293 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन इनमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया है कि वह पूरा IPL सीजन नहीं खेल पाएंगे. इसमें एश्टन एगर, राइली रूसो, विलियम सुथरलैंड, एडम मिल्न और जोश इंग्लिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नाम हैं.

  1. एश्टन एगर (65% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया
  2. विलियम सुथरलैंड (80% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया
  3. एडम मिल्न (95% उपलब्ध) – न्यूजीलैंड
  4. राइली रूसो (20% उपलब्ध) – साउथ अफ्रीका
  5. जोश इंग्लिस (25% उपलब्ध) – ऑस्ट्रेलिया

कैसा रहा जॉश इंग्लिश का आईपीएल 2025? 

जॉश इंग्लिश को आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 11 मैच थेले थे. इस दौरान उन्होंने 278 रन बनाए थे. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लीग के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में 73 रन बनाए थे. लिहाजा, PBKS टॉप 2 में जगह नहीं बना पाई थी. वहीं, आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. 

जोश इंग्लिस होंगे घाटे का सौदा

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले जोश इंग्लिस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. उन्होंने बीसीसीआई को बताया है कि वह सिर्फ 4 मैच खेलेंगे और बेस प्राइज होगा 2 करोड़ रूपये. ऐसे में उन पर शायद ही कोई टीम बोली लगाए. क्योंकि कोई भी टीम बीच टूर्नामेंट के खिलाड़ी के बीच में जाने से अपनी रणनीति खराब नहीं करना चाहेगी. अगर जोश इंग्लिस खरीदे भी जाते हैं तो कम कीमत पर ही उन्हें खेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 नीलामी में CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी टारगेट, एक है धोनी का छोटा भाई 

IPL 2026 Mini Auction: करोड़ों की रेस में शामिल ये 5 ऑलराउंडर्स, जिन पर लड़ पड़ेंगी सभी टीमें

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...