आईपीएल के 15वें सीजन का 45 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दरअसल ये रविवार का डबल हेडर का पहला मुकाबला है। इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने केएल राहुल और दीपक हुड्डा की दमदार पारी के बदौलत 195 रनों का स्कोर खड़ा किया और Rishabh Pant की कप्तानी वाली DC को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। मैच में मिली हार के बाद DC कप्तान Rishabh Pant निराश दिखें, इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।
मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Rishabh Pant?
दरअसल आईपीएल के 45वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने नजर आए। इस मैच में दिल्ली टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही Rishabh Pant ने मैच के बाद हुई प्रेजेटेशन के दौरान कहा,
”मुझे लगता है कि यह मुश्किल हार है, लेकिन अब हमें करीबी मैच जीतना शुरू करना होगा। हालांकि हम कुछ गेम के करीब आए लेकिन हम इसे हार रहे हैं।”
इसके साथ ही Rishabh Pant ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,
”वास्तव में खुशी है कि गेंदबाजों ने इसे वापस खींच लिया। लेकिन इस तरह के विकेटों पर जब गेंदबाजों ने मदद का हाथ बढ़ाया तो हमें बल्लेबाजी इकाई के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन करने को मिला। मिच (मार्श) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसे देखकर वाकई अच्छा लगा। लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें उन 30, 40 को बड़े स्कोर में बदलना शुरू करना होगा।”
इसके साथ ही Rishabh Pant ने अपनी टीम पर भरोसा रखते हुए कहा,
”उम्मीद है कि हम इसे पलट सकते हैं। एक टीम के रूप में बहुत सारी पोजिटिव्स हैं और चर्चा करने के लिए बहुत कुछ नहीं है लेकिन हम अगले मैच में खुद को सुधारना चाहेंगे।”