इंडियन प्रीमियर लीग के15वां सीजन का घमासान जारी है। जहां शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को सीजन का 42 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (PBKS vs LSG) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला गया। इस मैच में पंजाब के कप्तान Mayank Agarwal ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई Kl Rahul की कप्तानी में लखनऊ टीम ने 153 रन बनाकर, पंजाब को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 133 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में मिली जीत के बाद लखनऊ टीम के कप्तान Kl Rahul काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने क्या कहा आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है?
मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले Kl Rahul?
दरअसल आईपीएल के 42वें मुकाबले में लखनऊ टीम को पंजाब किंग्स का सामना करते हुए 20 रनों से जीत मिली है। जहां इस मैच में मिली जीत के बाद लखनऊ टीम अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान लखनऊ टीम के कप्तान Kl Rahul खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा,
”पहली पारी के अंत में मैं निराश और गुस्से में था। लेकिन हमने टाइम-आउट पर इसके बारे में बात की थी। हमने बात की थी कि हम 160 रनों का बचाव कर सकते हैं क्योंकि यह अच्छी पिच नहीं थी। पिछले छोर पर महत्वपूर्ण रन और फिर कमाल की गेंदबाजी ने हमें जीतने में मदद की।”
केएल राहुल ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
इस मैच में मिली जीत का श्रेय केएल राहुल ने डि कॉक और दीपक हुड्डा को दिया। इस बीच उन्होंने कहा,
”हमें बल्लेबाजी में सुधार लाने की जरूरत है। बता दें हाफ-टाइम, जब डि कॉक और दीपक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने मुश्किल विकेट पर 9 ओवरों में 60 रन बनाने में बड़ा योगदान दिया। अगर हमने चतुराई से बल्लेबाजी की होती तो हम 180-190 लक्ष्य दे सकते थे।”
इसके साथ ही Kl Rahul ने आगे कहा,
”जिस तरह से हमने गेंद से प्रतिक्रिया दी वह बेहतरहीन था। पूरे टूर्नामेंट में क्रुणाल का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। आर्थिक रूप से गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है लेकिन वह बीच के ओवरों में हमें दो-तीन विकेट दे रहे हैं।”