Irfan Pathan And Rashid Danced Fiercely On Pakistan'S Shameful Defeat, Video Went Viral

Irfan Pathan: सोमवार को क्रिकेट जगत में बड़ा उल्टफेर करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में पाकिस्तान को धुल चटा दी। चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानी टीम ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है। इससे पहले उन्हें सातों मैच में हार मिली थी। नीली जर्सी वाली टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाडी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के साथ जमकर ठुमके लगाए। इस वाकय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Irfan Pathan ने जमकर लगाए ठुमके

Irfan Pathan
Irfan Pathan

अफगानिस्तान को इस मुकाबले में जीत मिलते ही पूरा स्टेडियम ख़ुशी ने झूम उठा। भारतीय फैंस से मिले इस स्पोर्ट का शुक्रिया अदा करने के लिए अफगानी खिलाड़ियों ने मैदान पर विक्ट्री लैप किया। इसी दौरान पास में खड़े इरफ़ान पठान (Irfan Pathan), जस्टिम सप्रू के साथ पोस्ट मैच एनालिसिस कर रहे थे। मगर जैसे ही राशिद खास उनके पास आए तो इरफ़ान खुद को रोक नहीं सके और बीच मैदान ठुमके लगाने लगे।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस दौरान अन्य अफगानी खिलाड़ी और जतिन सप्रू भी पीछे खड़े काफी खुश हैं। डांस कर रहे इरफ़ान और राशिद का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को साझा करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने खुलासा किया कि राशिद ने ही उनके साथ भांगड़ा करने की अपील की थी और उन्होंने अपने वादे को निभाया।

यह भी पढ़ें: “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए..’ न्यूज़ीलैंड से मिली जीत के बाद खुश हुए रोहित शर्मा, इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

ऐसा रहा मैच पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का हाल

Pak Vs Afg
Pak Vs Afg

मैच की बात करें, तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। कप्तान बाबर आज़म ने टीम के लिए सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के टॉप आर्डर के तीनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा। इब्राहिम जादरान ने 87 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 67 रन, रहमत शाह 77* रन और कप्तान हस्मातुल्लाह शाहिदी ने 48* रन की नाबाद पारी खेली।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है और इसके साथ ही उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। उन्हें अब अपने शेष सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल

"