Is Kaviya Maran Dating This Boy?

Kaviya Maran : आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन अक्सर अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा का विश्व बनी रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उनकी तस्वीर शेयर करते रहते है,उनकी खूबसूरती के साथ – साथ फैंस के बीच में इस बात की चर्चा खूब होती है की काव्या मारन (Kaviya Maran) का कोई बॉयफ्रेंड है या फिर वह अभी तक सिंगल है? इसी बीच एक खबर के अनुसार यह बताया जा रहा है,की हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या 24 साल के एक लड़के को डेट कर रही है। आगे हम इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

इस लड़के को डेट कर रही काव्या मारन?

Kaviya Maran
Kaviya Maran

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)) की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) की बॉयफ्रेंड को लेकर कई बार अफवाह उड़ी है। इसी बीच एक बार फिर से फैंस के बीच यह रयूमर फैला हुआ है की काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भारतीय टीम (Team India) के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को डेट कर रही है। यह खबर कई यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया गया,हालांकि यह खबर पूरी तरह से निराधार है क्योंकि काव्या मारन और उमरान मलिक की एक – दूसरे को डेट करने की कोई भी पुष्ट खबर आज तक नही सामने आई है,ऐसे में इस अफवाह मात्र कहा जा सकता है।

यह भी पढ़े,,‘CSK में खेलना भगवान का गिफ्ट है’, ऑक्शन में चेन्नई से मिली करोड़ी की रकम, तो भावुक हुआ ये खिलाड़ी, दे डाला ऐसा बयान 

IPL 2024 के नीलामी में दिखाई दी थी काव्या मारन

Kaviya Maran
Kaviya Maran

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) हाल ही में दुबई के कोकाकोला एरेना मैं आयोजित की गई आईपीएल 2024 के नीलामी (IPL 2024 Auction) में दिखाई दी थी। उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए अपने टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया। इनमे सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का है। जिन्हे काव्या मारन ने अपनी टीम हैदराबाद में शामिल करने के लिए 20.50 करोड़ की बोली लगाई थी।

यह आईपीएल 2024 (IPL 2024) और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है। इसके साथ ही विश्व कप 2023 के फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर को भी अपने टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: द्रविड़ के बेटे ने अंडर-19 में बिखेरा जलवा, पापा राहुल की तरह लगाए जमकर चौके-छक्के, सिर्फ इतनी गेंदों में खेली 98 रनों की तूफानी पारी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...