CSK : IPL 2026 के रिटेंशन का ऐलान 15 नवंबर 2025 शनिवार की शाम तक हो जाएगा. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स में पिछले दिनों से खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब बड़ी खबर सामने आई है कि ऑक्शन से पहले ही सीएसके ने संजू सैमसन को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है. दूसरी ओर सीएसके (CSK) के लिए खेल चुके एक धाकड़ खिलाड़ी ने भी विदाई ले ली है. इस बात की जानकारी उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी है. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी….
सीएसके से रिलीज हुआ ये खिलाड़ी
Thank you to all loyal fans of CSK for amazing 3 years support💛👋@ChennaiIPL pic.twitter.com/7W9sYMErEy
— Devon Conway (@D_Conway88) November 14, 2025
दरअसल, हाल ही में IPL 2026 रिटेंशन से पहले 34 वर्षीय न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए खबर दी है कि सीएसके (CSK) द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने पोस्ट के साथ सीएसके में बिताए गए कुछ पलों की तस्वीरें भी शेयर की है. जिसमें वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि डेवोन कॉन्वे ने उन फैंस को भी धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनको सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि, ‘CSK के सभी फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने तीन साल तक मेरा सपोर्ट किया.’
IPL 2026: धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान? सामने आया लेटेस्ट अपडेट
सीएक ने जडेजा और सैम करन को किया ट्रेड
जानकारी के लिए बता दें कि सीएसके और आरआर के बीच संजू सैमसन को लेकर ट्रेडिंग की बातचीत चल रही थी. वहीं, संजू के बदले में राजस्थान रॉयल्स में रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड कर लिया गया है. हालांकि दोनों टीमों ने अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन चेन्नई (CSK) द्वारा जडेजा को छोड़ने पर फैंस काफी खफा है और सोशल मीडिया पर फ्रैंचाइजी के खिलाफ भला-बुरा बोल रहे हैं.
वहीं, जडेजा का सीएसके के साथ 12 साल पुराना रिश्ता रहा है. लिहाजा, उनका टीम से बाहर होना हर किसी के लिए हैरानी की बात है. लेकिन CSK धोनी की बढ़ती उम्र को देखते हुए टीम के भविष्य को लेकर चिंतित है और नए सिरे से टीम बनाना चाहती है.
ये भी पढ़ें : क्या सच में धोनी ने ही जडेजा को CSK से निकलवाया? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
