Team India : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है, शृंखला के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करते हुए मैच को 295 रनों से अपने नाम करते हुए शृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेल चुके एक धाकड़ खिलाड़ी ने सन्यास की घोषणा कर दी थी, अब रिटायरमेंट के बाद धाकड़ खिलाड़ी ने बैंक में नौकरी शुरू कर दी है।
बैंक में नौकरी कर रहा Team India ये खिलाड़ी
कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके स्टार क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल ने सन्यास की घोषणा की है। अब क्रिकेट से रिटायरमेंट के कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें “ऑफिस टाइम” लिखा है। वहीं तस्वीर की लोकेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-17 रोड चंडीगढ़ की है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की धाकड़ खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बैंक में नौकरी करने लगे है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ये 2 खिलाड़ी होंगे कप्तानी के ताज के हकदार, एक तो बना चुका है 2731 रन
लंबे अंतराल से टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) लंबे अंतराल से टीम से बाहर चल रहे थे। 2018 में डेब्यू करने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने 2019 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, टीम में वापसी नहीं पर पाने के कारण उन्होंने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है। वहीं अब स्टार क्रिकेटर ने नौकरी ज्वाइन कर नई पाई की शुरुआत की है।
वर्ल्ड कप विजेता टीम का सदस्य था ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) इस समय चर्चा का विषय है, पहले सन्यास की वजह से इनको लेकर प्रशंसकों के बीच खूब बातचीत हो रही थी। अब धाकड़ खिलाड़ी के बैंक में नौकरी ज्वाइन करने को लेकर खूब बातचीत की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली की अगुवाई वाली अन्डर-19 विश्व कप 2008 के चैंपियन भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन