Washington Sundar: वाशिंगटन सुंदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, ओडीआई श्रृंखला के बीच सुदंर (Washington Sundar) का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली के साथ जुड़ रहा है. क्योंकि दोनों की साथ में एक कैफे में बैठे हुए फोटो वायरल हो गई है. अब फैंस दोनों की डेटिंग की बातें कर रहे हैं. चलिए तो जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Washington Sundar का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, इंटरनेट पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह साहिबा बाली के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों साथ में एक कैफे में बैठे हुए और कॉफी पी रहे हैं. इस दौरान दोनों साथ में बेहद कंफर्टेबल दे रहे हैं, और हंस-हंस कर एक-दूसरे से बाते कर रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स गॉसिप करने लगे हैं. कोई कह रहा है, ODI के बीच सुंदर भाई प्यार फरमा रहे हैं. तो कोई फैंस क्रिकेटर को प्रैक्टिस की सलाह दे रहा है.
कौन हैं साहिबा बाली?
View this post on Instagram
सुंदर का टीम इंडिया में डेब्यू?
वाशिंगटन सुंदर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2017 में टी20 में डेब्यू किया था. इसी के साथ वह टी20 में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने 18 साल और 80 दिन की उम्र में पहला मैच खेला था. फिलहाल, सुंदर तीनों फॉर्मेट के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल रहा है. लेकिन अब भी उन्हें वनडे में खुद को साबित करना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीका के खिलाफ वह तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो सकते हैं. खैर, ये तो अब वक्त ही बताएगा कि सुंदर का मैदान में सिक्का चलता है कि नहीं.
ये भी पढ़ें : एशिया कप में नजरअंदाज होने पर फूटा वाशिंगटन सुंदर का गुस्सा, भारत को छोड़ इस देश में खेलना का किया फैसला
