Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गुजर रहा है। उन्हें अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच फ्रैंचाइजी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एयरपोर्ट पर ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत टीम के अन्य खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लोगो वाला जंपसूट पहने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य खिलाड़ी इनका मजाक उड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन बने हंसी का पात्र
दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में टीम मीटिंग में देर से पहुंचने वाले खिलाड़ियों को दंडित करने का एक अनोखा तरीका है। समय पर नहीं पहुंचने वाले खिलाड़ियों को सजा के तौर पर रंग बिरंगे कपड़े पहनाए जाते हैं, जिससे वे अगली बार अनुशासन में रहें। इसी क्रम में ईशान किशन को नीले रंग के जंपसूट में एयरपोर्ट पर देखा गया। ईशान ने सूट के साथ सुपरमैन की तरह केप भी पहनी हुई थी, जो उनके लुक को और अधिक मजेदार बना रही है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन के अलावा कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी और नुवान तुषारा भी इस फनी ड्रेस को पहने हुए नजर आए। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह
Mumbai Indians का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस अभी भी इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है। उन्हें अपना अगला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। पिछले तीन मुकाबले में हार झेलनी वाली मुंबई (Mumbai Indians) की टीम के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरुरी है।
नीली जर्सी वाली टीम को सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई को 246 रन बनाने के बावजूद 31 रन से हार मिली, क्योंकि उनके सामने 278 रन का विशाल लक्ष्य था। वहीं, सोमवार को राजस्थान के विरुद्ध हार्दिक एंड कंपनी को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल