Ishan Kishan: ईशान किशन 2 साल से टीम इंडिआसे बाहर चल रहे थे. हालांकि घरेलू क्रिकेट में वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ ही झारखंड को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी जिताया. ऐसे में अब बीसीसीआई ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी मेहनत का तोहफा दिया है. ईशान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
T20 World Cup 2026 में चुने गई ईशान किशन
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में ईशान किशन ने झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया. उन्होंने पूरा टूर्नामेंट में 197.32 के स्ट्राइक रेट के साथ 517 रन बनाए, और 33 छक्के लगाए. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली. SMAT में ईशान किशन की फॉर्म को देखते हुए ही सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मौका दिया.
बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को वर्ल्ड कप में संजू सैमसन के साथ बतौर विकेटकीपर दूसरे विकल्प के रूप में चुना गया है. बता दें कि ईशान बैकअप ओपनर के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं.
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
Let’s cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
ईशान किशन का भारत के लिए प्रदर्शन
ईशान किशन टीम इंडिया के तूफानी ओपनर हैं. उन्होंने भारत के लिए 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 124.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 796 रन ठोके. जबकि ईशान ने 27 वनडे मुकाबले खेले, और 102.2 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 2 मैच खेले है, और 78 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी की कुर्सी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में आखिरी बार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!
Year Ender 2025: फॉर्म से जूझते रहे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, दो हैं टीम इंडिया के कप्तान
