भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर चुकी है. लेकिन इसी बीच ईशान किशन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेले गए मैच में अपनी ताबड़तोड़ पारी से प्रभावित करने वाले इस युवा बल्लेबाज के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की खबर सामने आ चुकी है. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अब अजीत अगरकर अपने इस फेवरेट खिलाड़ी को मौका देंगे. एशिया कप (Asia Cup 2023) फाइनल के लिए क्या है टीम इंडिया की टीम से जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.
ईशान किशन होंगे फाइनल से बाहर!
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर 4 में हुए मैच से पहले टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंजरी के तौर पर एक बड़ा झटका लगा था. मैच से 5 मिनट पहले केएल राहुल को अचानक प्लेइंग XI में उनकी जगह शामिल किया गया था. उनके टीम से बाहर होने पर फैंस काफी ज्यादा निराश थे. क्योंकि लंबे समय बाद वो इंजरी से लौटे थे. लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. एशिया कप फाइनल से पहले अय्यर पूरी तरह से फिट हो गए हैं. लेकिन इससे खबर से कुछ लोगों को झटका भी लगा है. जी हां ईशान किशन टीम से बाहर हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी की वजह से चढ़ेगी ईशान किशन की बलि
एशिया कप (Asia Cup 2023) फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर को लेकर आ रही खबर से मध्यक्रम को काफी राहत मिली है. लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन के लिए मुसीबतें खड़ी हो चुकी हैं. क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं. हाल ही में श्रेयस अय्यर की इंजरी पर बड़ी अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं.
खास बात यह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सुपर 4 के आखिरी मैच में शामिल करने की तैयारी भी हो चुकी है. लेकिन उससे पहले वो मैदान पर प्रैक्टिस के लिए भी उतर चुके हैं. उनका नेट पर उतरनी टीम इंडिया और फैंस के लिए शुभ संकेत हैं. हालांकि अय्यर के अंतिम ग्यारह में वापसी से ईशान को जरूर झटका लग सकता है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी रही है कि वनडे में श्रेयस का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच में वो फ्लॉप रहे थे.