Jaaniye Shubman Gill Ki Networth Se Lekar Kaun Hai Unki Girlfriend
jaaniye Shubman gill ki networth se lekar kaun hai unki girlfriend
Shubman Gill : शुभमन गिल को अब भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. वहीं, वह टेस्ट टीम के कप्तान पहले ही बन चुके हैं. ऐसे में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की ताजा नेटवर्थ सामने आई है. आइए तो जानते हैं आखिर कहां-कहां से होती है भारतीय कप्तान की कमाई और कौन है उनकी गर्लफ्रेंड?….

कितनी देती है BCCI सैलरी?

वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल ग्रेड A सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. बीसीसीआई उन्हें 5 करोड़ रूपये सलाना सैलरी देती है. वहीं, साल 2026 में BCCI के नए कॉन्ट्रैक्ट में गिल A+ कैटेगिरी में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद उनकी सैलरी में भी इजाफा होगा.

बीसीसीआई गिल को हर मैच की अलग से फिस भी देता है. उन्हें टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रूपये, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख फिस मिलती है.

शुभमन गिल की आईपीएल कमाई?

शुभमन गिल (Shubman Gill) IPL में गुजरात टीम के कप्तान है. साल 2025 में गुजरात ने उन्हें 16.5 करोड़ में रिटेन किया था. जिसकी वजह से वह सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे.

ब्रांड एंडोर्समेंट से कितना कमाते हैं गिल?

शुभमन गिल Nike, MRF, Tata Capital और Gillette जैसे बड़े नामी ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। जानकारी के अनुसार, सिर्फ विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से ही वह हर साल करीब 6 से 8 करोड़ तक कमा लेते हैं। इसके अलावा टीवी एड से भी गिल (Shubman Gill) की मोटी कमाई होती है.

कार कलेक्शन और प्रोपर्टी

प्रोपर्टी के मामले में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) नंबर वन हैं. उनके पास पंजाब अपना एक आलिशान घर है और मुंबई में भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है. वहीं गिल के कार कलेक्शन में Range Rover Velar, Mercedes Benz E350 और Mahindra Thar शामिल है.

लव लाइफ के लिए भी मशहूर हैं शुभमन गिल, सारा के साथ इन 2 और हसीनाओं से भी जुड़ चुका है नाम

कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड ?

शुभमन गिल का (Shubman Gill)  नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. जिसमें सारा तेंदुलकर से लेकर अवनीत कौर तक शामिल हैं. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि भारतीय कप्तान आखिर किसे डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल सचिन तेंदुलकर की लाडली को ही डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों कोच गंभीर ने रोहित शर्मा को हटा शुभमन गिल को बनाया टीम इंडिया का नया ODI कप्तान

शुभमन गिल की बहन कौन हैं? खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर, डांस से लेकर पढ़ाई में हैं अव्वल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...