Jacques Kallis

Jacques Kallis: आईपीएल 2023 की शुरुआत आज से होने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पाण्ड्या की गुजरात टाइटंस के बीच मैच से होने वाला है। आईपीएल के इस नए सीजन से पहले ही कई अंतर्राष्ट्रीय दिग्गज अपनी भविष्यवाणियों के साथ आए हैं। लेकिन, अब इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने गुरुवार (30 मार्च 2023) को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की ट्रॉफी किस टीम के साथ जाने वाली है। इस दौरान उन्होंने इस बार के फाइनलिस्ट टीमों की भी भविष्यवाणी की है।

इन दोनों टीमों के बीच होगा फाइनल मैच

जैक कैलिस ने बताया इन 2 टीमों के बीच होगा इस साल‌ का आईपीएल फाइनल, और ये टीम बनेगी विजेता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि यह भविष्यवाणी करना हमेशा मुश्किल होता है कि कौन सी टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में जाने वाली हैं क्योंकि शुरुआत में टीमें इतनी समान रूप से मेल खाती हैं, मगर मुझे इस साल लग रहा है कि आईपीएल का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है।

जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि इस फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स कप भी जीत लेगी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आज तक कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस से हारने के बाद उपविजेता जरूर रही थी। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में, कुल मिलाकर पांच बार आईपीएल खिताब जीते हैं।

कैलिस भी जीत चुके हैं आईपीएल खिताब

जैक कैलिस ने बताया इन 2 टीमों के बीच होगा इस साल‌ का आईपीएल फाइनल, और ये टीम बनेगी विजेता

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) भी आईपीएल में खेल चुके हैं। वे शुरुआती आईपीएल सीजन 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, उसके बाद 2011 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे थे। जिसने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब भी जीता था। आईपीएल के 98 मैचों में उन्होंने 28.55 की औसत तथा 109.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,427 रन बनाए हैं। जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 17 अर्धशतक भी बनाए हैं। उन्होंने 7.90 की इकॉनमी तथा 35.28 के औसत के साथ आईपीएल में कुल 65 विकेट भी लिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

आईपीएल के तुरंत बाद एशेज में भी नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, एक खास भूमिका के लिए किए गए नियुक्त, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

IPL 2023: गुजरात के खिलाफ एमएस धोनी नहीं करेंगे कप्तानी! फ्रेंचाईजी CEO के बयान ने मचाया तहलका

"