इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में कई नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहे है। जहां टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया तो वहीं इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) इस मामले में भला पीछे कैसे रहे सकते थे।
बता दें James Anderson ने भी टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही 71 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा देखने को मिल रहा है। एंडरसन के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज लगातार 11 साल से ज्यादा ये कारनामा नहीं कर पाया है।
James Anderson ने ये अनोखा कीर्तिमान किया अपने नाम
दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बता दें भारत के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने छठी बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाए। इस तरह इंग्लिश गेंदबाज ने इमरान खान, इयान बाथम और मैल्कम मार्शल की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 6 बार एक ही पारी में भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। इस मामलें में नाथन लियोन और मुरलीधरन 7-7 बार 5 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
The best in the business doing his thing 🐐
Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipFmvoB
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #BlueForBob pic.twitter.com/p7RXB1Jh2T
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2022
वहीं बता दें एंडरसन टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज सीमर गेंदबाज भी हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ज्योफ चब ने 71 साल पहले यानी साल 1951 में 40 साल और 86 दिन की उम्र में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
James Anderson ने कुल 12 बार बनाया पुजारा को अपना शिकार
बता दें इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 46 गेंद में 13 रन बनाकर James Anderson की गेंद पर जैक क्रॉले के हाथों लपके गए। इसके साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल को पछाड़कर जेम्स एंडरसन के सबसे फेवरेट टेस्ट शिकार बने। इसके साथ ही पुजारा को एंडरसन ने 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बनाया।